Advertisement

Alia Bhatt की 93 साल की नानी को देखा क्या? बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखा जिंदादिल अंदाज

मां का वीडियो  शेयर करते हुए सोनी राजदान ने लिखा- मेरी अनोखी मां कल अपने 93वें जन्मदिन पर. हैप्पी बर्थडे मम्मी, इस लेडी को कोई नहीं रोक सकता है. सोनी की मां का ये वीडियो देखने के बाद पूजा भट्ट ने उनकी स्प्रिट को सलाम किया है. रिद्धिमा कपूर साहनी, अहाना कुमरा, अर्चना पूरन सिंह, ईशान खट्टर ने आलिया की नानी को जन्मदिन की बधाई दी है.

आलिया भट्ट और उनकी नानी आलिया भट्ट और उनकी नानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • आलिया की नानी का वीडियो देखा क्या?
  • आलिया की तरह क्यूट हैं उनकी नानी

आलिया भट्ट की नानी को देखा क्या? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. आलिया भट्ट की ही तरह एकदम कूल, क्यूट और बिंदास हैं उनकी नानी. 17 फरवरी को आलिया की नानी ने 93 साल पूरे किए. इस खास मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान ने अपनी मां का वीडियो शेयर किया. 

आलिया की नानी ने सेलिब्रेट किया 93वां जन्मदिन
आलिया की नानी का इस वीडियो में जिंदादिल स्वैग देखने को मिलता है. वे अपने बेड पर लेटी स्नैक्स का लुत्फ उठा रही हैं. उनकी प्लेट में सैंडविच रखे हैं. एक हाथ से कप पकड़ा हुआ है. वीडियो में आलिया की नानी उम्र की इस दहलीज पर लाइफ को सेलिब्रेट करती दिखीं, वो कईयों के लिए मिसाल है.

Advertisement

Bachchhan Paandey Trailer: भौकाल मचाने आ रहे 'बच्चन पांडे', होली पर होगा Akshay Kumar का खूनी खेल
 

सोनी राजदान ने शेयर किया मां का वीडियो

मां का वीडियो  शेयर करते हुए सोनी राजदान ने लिखा- मेरी अनोखी मां कल अपने 93वें जन्मदिन पर. हैप्पी बर्थडे मम्मी, इस लेडी को कोई नहीं रोक सकता है. सोनी की मां का ये वीडियो देखने के बाद पूजा भट्ट ने उनकी स्प्रिट को सलाम किया है. रिद्धिमा कपूर साहनी, अहाना कुमरा, अर्चना पूरन सिंह, ईशान खट्टर ने आलिया की नानी को जन्मदिन की बधाई दी है.

Farhan Akhtar Shibani Dandekar Wedding: न निकाह, न हिंदू वेडिंग, किन रीति-रिवाजों से होगी फरहान-शिबानी की शादी?
  

आलिया की नानी ने जीता लोगों का दिल

आलिया की नानी के इस वीडियो ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. इसे लोगों ने एडोरेबल वीडियो बताया है. अहाना कुमरा ने आलिया की नानी को आयरन लेडी बताया है. वाकई में आलिया भट्ट की नानी के इस हौंसले और जज्बे को सलाम  करना तो बनता है. हमारी तरफ से भी आलिया भट्ट की क्यूट नानी को हैप्पी बर्थडे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement