Advertisement

कोरोना काल में ऐसी होगी रामलीला, मनोज तिवारी बनेंगे अंगद तो भरत के रोल में होंगे रवि किशन

इस रामलीला में मुख्य भूमिका में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे और सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्मस्टार विन्दु दारा सिंह हनुमान जी के रूप में और असरानी नारद का रोल प्ले करते दिखेंगे.

रवि किशन और मनोज तिवारी रवि किशन और मनोज तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST
  • कोरोना काल में श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगी रामलीला
  • दमदार एक्शन के साथ दिखाई जाएगी रामलीला
  • मनोज तिवारी, रवि किशन, असरानी और अवतार गिल अहम किरदार में
  • विंदु दारा सिंह बनेंगे हनुमान और रजा मुराद बनेंगे अहिरावण

कोरोना काल में हर एक त्योहार का रंग फीका पड़ गया है. खुली हवा में सांस लेना इंसान के लिए दुश्वार हो गया है. मगर धीरे-धीरे न्यू नॉर्मल को अपना कर देश आगे बढ़ रहा है. अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे नए नियमों के साथ अपडेट हो रही है. महीनों से बंद पड़े मनोरंजन के माध्यमों को सरकार द्वारा छूट मिलनी शुरू हो रही है. रामलीला के मंचन की तैयारी हो रही है.

Advertisement

रविवार को अयोध्या की रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की दिल्ली में मीटिंग हुई जिसके मुख्य संरक्षक बीजेपी के सीनियर नेता और सांसद प्रवेश वर्मा ने बोला कि विश्व में इस रामलीला का मंचन सबसे सुंदर होगा.

इस रामलीला में मुख्य भूमिका में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे और सांसद (गोरखपुर) और फिल्म स्टार रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म स्टार विन्दु दारा सिंह हनुमान के रूप में, फिल्म स्टार असरानी नारद मुनी के रूप में, फिल्म स्टार रज़ा मुराद अहिरावण के रूप में, फिल्म स्टार शाहबाज खान रावण के रूप में नजर आएंगे और कई बड़े फिल्म स्टार जैसे अवतार गिल और राजेश पुरी भी अहम रोल करते नजर आएंगे.

अयोध्या की रामलीला कमेटी के पदाधिकारी

देखने लायक होंगे एक्शन

इस मौके पर चेयरमैन राकेश बिंदल ने बोला कि इस रामलीला के एक्शन देखने लायक होंगे. हवा में उड़ते हुए  हनुमान मिलेंगे और हवा में राम और रावण का युद्ध होगा और कई अद्भुत एक्शन देखने को मिलेंगे. इस रामलीला के कॉस्ट्यूम्स बहुत आकर्षक होंगे. वाइस चेयरमैन वी.पी टंडन ने बोला कि इस रामलीला का उद्देश्य यही है कि लोग अपने घरों पर बैठकर टीवी पर या फोन पर 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भगवान श्री राम की रामलीला का आनंद उठाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement