Advertisement

नेटफ्लिक्स पर कुकिंग शो लेकर आ रही हैं बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा

शो की बात करें तो ये एक चिल्ड्रेन फूड शो होगा. शो के एपिसोड्स लगभग 20 मिनट्स के होंगे. मिशेल ओबामा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.

मिशेल ओबामा मिशेल ओबामा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की वाइफ मिशेल ओबामा नेटफ्लिक्स पर अपने नए प्रोजेक्ट के साथ दस्तक देने जा रही हैं. शो का नाम Waffles + Mochi रखा गया है जो 16 मार्च से शुरू होगा. शो की बात करें तो ये एक चिल्ड्रेन फूड शो होगा. शो के एपिसोड्स लगभग 20 मिनट्स के होंगे. मिशेल ओबामा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.

Advertisement

मिशेल ने ट्विटर पर शो से अपनी फोटो शेयर की और इसे लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा- मैं ये बताते हुए काफी एक्साइटेड फील कर रही हूं कि 16 मार्च को नेटफ्लिक्स पर Waffles + Mochi नाम से एक शो लेकर आ रही हूं. मैं दुनियाभर के परिवार और बच्चों से ये निवेदन करती हूं कि वे हमारे साथ जुड़ें और हमारे इस एडवेंचर का आनंद लें. हम दुनियाभर के स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाएंगे और खाएंगे साथ ही कुछ नया ईजाद भी करेंगे. इसी के साथ मैं पीएचए न्यूज के साथ जुड़कर भी एक्साइटेड फील कर रही हूं. इस शो के माध्यम से हम बच्चों को हेल्दी खाने के लिए प्रेरित करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि 16 मार्च से आप सभी हमारे साथ जुड़ेंगे और इस शो को देखेंगे.

Advertisement

 

 

शो को बना रही बराक ओबामा की प्रोडक्शन कंपनी

मिशेल ने कहा कि बच्चे इसे पसंद करेंगे और एडल्ट्स भी इसे देखकर खुश होंगे. इस शो में काम करने की मेरी मंशा ये है कि हम बच्चों को हेल्दी फूड दे सकें. काश इस तरह के प्रोग्राम उस समय आते जब मेरी बेटियां छोटी थीं. बता दें कि शो का निर्माण हाइयर ग्राउंड प्रोडक्शन कर रहा है. इस कंपनी के मालिक मिशेल के पति बराक ओबामा ही हैं. साल 2018 में ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ मिल कर मल्टी ईयर एग्रिमेंट पर साइन किया था.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement