Advertisement

मीका ने कहा- मुंबई सबसे सेफ, नाराज हुए फैन्स बोले- कहना क्या चाहते हो?

मीका ने सोनू निगम के साथ हुई धक्का- 'मुक्की के हादसे को दुखद बताया. मीका ने कहा ये शॉकिंग है. उन्होंने सोनू के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की और ट्वीट किया- सोनू निगम के साथ हुआ हादसा बेहद ही दुखद और शॉकिंग है. मुझे सुन के बहुत बुरा लगा कि इतने माननीय सिंगर पर हमला किया गया, वो भी मुंबई में.

मीका सिंह, सोनू निगम मीका सिंह, सोनू निगम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

सोनू निगम के साथ हुए हादसे के बाद सिंगिंग की दुनिया में हलचल मच गई है. कई लोगों ने सोनू के सपोर्ट में सामने आकर बयान दिया. सभी ने इस इंसीडेंट को दुखद बताया, और एक्शन तक लेने की बात कही. इस बीच मीका ने भी सोनू निगम के साथ हुई घटना को देखते हुए अपनी राय दी. मीका ने कहा कि उत्तर भारत में उन्हें ज्यादा सतर्क रहना पड़ता है. वो अक्सर 10 बॉडीगार्ड्स लेकर चलते हैं. 

Advertisement

कहां ज्यादा खतरा
मीका भारत के फेमस सिंगर्स में से एक हैं. लोग उन्हें सुनना पसंद करते हैं. अक्सर लाइव शोज या स्टेज परफॉर्मेंस के लिए मीका को भी देशभर के अलग अलग जगहों पर जाना पड़ता है. फैन फॉलोइंग को देखते हुए मीका अपने साथ कई सारे बॉडीगार्ड्स रखते हैं. मीका ने बताया कि सावधानी खुद से ही बरतनी पड़ती है. 

मीका ने सोनू निगम के साथ हुई धक्का- 'मुक्की के हादसे को दुखद बताया. मीका ने कहा ये शॉकिंग है. उन्होंने सोनू के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की और ट्वीट किया- सोनू निगम के साथ हुआ हादसा बेहद ही दुखद और शॉकिंग है. मुझे सुन के बहुत बुरा लगा कि इतने माननीय सिंगर पर हमला किया गया, वो भी मुंबई में. मैं जब भी भारत के उत्तरी हिस्से में शोज करता हूं तो हमेशा अपने पास कम से कम 10 बॉडीगार्ड्स रखता हूं. लेकिन वहीं जब मैं मुंबई में शो करता हूं तो कोई बॉडीगार्ड्स नहीं होते. क्योंकि मुंबई भारत की सबसे सेफ सिटी है.'

Advertisement

ट्रोल हुए मीका

मीका ने अपना एक्सपीरियंस तो बता दिया लेकिन साथ ही में मुंबई और उत्तर भारत का कम्पैरिजन कर दिया. यूजर्स ने इस बात पर मीका को निशाने पर लेना शुरू कर दिया. यूजर्स ने कहा- तो आप क्या कहना चाहते हो, आप नॉर्थ इंडिया में सेफ नहीं हो. भारत एक है. ऐसे कुछ बेवकूफ लोगों की वजह से आप पूरे उत्तर भारत पर उंगली नहीं उठा सकते. वहीं एक और यूजर ने लिखा- नॉर्दर्न पार्ट में गुंडागर्दी ज्यादा है, ये ही कहना चाह रहे हो. 

सोनू निगम के साथ 21 फरवरी को धक्का-मुक्की की घटना हुई. इस पूरे मामले में सोनू तो बच गए लेकिन उनके करीबी रब्बानी खान को गंभीर चोट आई थी. ये पूरा विवाद एक सेल्फी लेने से शुरू हुआ था. धक्का मुक्की का आरोप शिवसेना के उद्धव गुट के विधायक के बेटे पर लगा, जिसके खिलाफ सोनू निगम ने चेंबूर थाने में FIR दर्ज कराई थी.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement