Advertisement

पगड़ी की शान दलेर मेहंदी से बढ़ी, तब मिली दिलजीत दोसांझ को शोहरत- बोले मीका सिंह

मीका ने बताया कि कैसे दलेर मेहंदी ने ये रास्ते खोले हैं, जिसपर बाकी सिंगर ने चलना शुरू किया. दलेर की मदद से आज के सिंगर्स इस बुलंदी को छू पा रहे हैं. मीका ने कहा कि दिलजीत सच में अच्छा कर रहे हैं. मुझसे पूछो क्यों? क्योंकि पहले 'दादाजी' आये हैं. दादाजी कौन हैं? दलेर मेहंदी. पगड़ी की शान उनके बाद ही बढ़ी है इंडस्ट्री में. उनसे पहले भी कई पंजाबी गायक थे. 

मीका सिंह, दलेर मेहंदी, दिलजीत दोसांझ मीका सिंह, दलेर मेहंदी, दिलजीत दोसांझ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

सिंगर दिलजीत दोसांझ बेहद पॉपुलर हैं, इन दिनों अपने कॉन्सर्ट के जरिए वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिलजीत के गानें चार्टबीट पर धूम मचाते हैं, उन्हें पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की शान माना जाता है. वो अपनी मेहनत से सक्सेस की बुलंदियां छू रहे हैं. लेकिन सिंगर मीका सिंह का कुछ और ही कहना है. मीका का मानना है कि कहीं न कहीं उनके बड़े भाई दलेर मेहंदी की वजह से दिलजीत को ये शोहरत हासिल हुई है. दलेर ही वो सरदार रहे हैं, जिन्होंने पगड़ी की शान को पहचान दिलाई. 

Advertisement

दलेर ने खोले सक्सेस के रास्ते

मीका ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे दलेर मेहंदी ने ये रास्ते खोले हैं, जिसपर बाकी सिंगर ने चलना शुरू किया. दलेर की मदद से आज के सिंगर्स इस बुलंदी को छू पा रहे हैं. मीका ने कहा कि दिलजीत सच में अच्छा कर रहे हैं. मुझसे पूछो क्यों? क्योंकि पहले 'दादाजी' आये हैं. दादाजी कौन हैं? दलेर मेहंदी. पगड़ी की शान उनके बाद ही बढ़ी है इंडस्ट्री में. उनसे पहले भी कई पंजाबी गायक थे. 

"दलेर पाजी ने इंडस्ट्री में आने के बाद मिस्टर अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया. उन्होंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि मेरे और हम सभी के लिए एक रास्ता खोला. अगर आप उनसे पूछेंगे, तो वो भी मेरी बात से सहमत होंगे."    

दलेर की राह पर चले सिंगर्स

Advertisement

मीका ने आगे दिवंगत पॉप सिंगर माइकल जैक्सन का एग्जाम्पल देते हुए कहा- उदाहरण के लिए, माइकल जैक्सन आज जिंदा नहीं हैं, लेकिन हम सभी उनका सम्मान करते हैं और उनके दिखाए रास्ते और स्टाइल को कॉपी करते हैं. क्योंकि हमें नहीं पता कि इसके बाद हमें क्या करना है? उसके आगे के लिए हम दोनों भाई बैठे हैं, कि भैया ये कर सकते हो तुम. इसलिए, वैसे ही आपको रास्ता दिखाने के लिए इस सफर में कोई तो होना चाहिए, दलेर पाजी ने वो सभी नए रास्ते खोले हैं.  

मेरे स्टूडियो में की दिलजीत ने रिकॉर्डिंग

इसके बाद, मीका ने दिलजीत की तारीफ की और ये भी बताया कि वो कई बार मीका के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिलजीत बहुत अच्छे सिंगर हैं और मैं उनका फैन हूं. हम वैसे असल में दोस्त नहीं हैं, लेकिन वो मेरे छोटे भाई की तरह हैं. उन्होंने कई बार मेरे स्टूडियो में रिकॉर्डिंग की है. मैंने यहां तक ​​सुना है कि वो मुंबई में ऑटो में बैठकर रिकॉर्डिंग करने भी आते हैं. हम जब भी मिलते हैं, प्यार से मिलते हैं. मुझे वाकई अच्छा लगता है कि वो हमारी पंजाबियत और संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं. हमारी पगड़ी की इज्जत रखते हुए दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement