Advertisement

मीका सिंह ने KRK को बताया बद्दिमाग, इस बात को लेकर हैं सलमान खान से नाराज

मीका ने कहा- ''मैंने उसका किया हुआ फिल्म राधे का पूरा रिव्यू देखा. हद कर दी बेवकूफ ने, सलमान को दद्दू कह रहा है, फिल्म की हीरोइन दिशा पाटनी को उसकी शारीरिक बनावट को लेकर कॉमेंट कर रहा है. बोलने की आजादी के नाम पर कुछ भी बोल देगा ऐसा नहीं चलेगा.

मीका स‍िंंह-सलमान खान  मीका स‍िंंह-सलमान खान
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

फिल्म राधे के निगेटिव रिव्यू के बाद कमाल आर खान और सलमान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. तो वहीं इस मामले में सलमान के करीबी और बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि कमाल आर खान में अगर दम है तो मुझसे आकर मिले मैं स‍िखाता हूं उन्हें दूसरों की इज्जत करना. 

कमाल आर खान पर भड़के मीका, केआरके को कहा- 'बद्दीमाग' 

Advertisement

सलमान खान और कमाल आर खान के केस में बात करते हुए मीका ने कहा- ''मैं कमाल आर खान को बहुत पहले से जानता हूं. बदकिस्मती से मुंबई में उसका ऑफिस मेरे ऑफिस के ठीक सामने है. मैं पहले भी कई बार कमाल खान को डांट फटकार लगा चुका हूं. ठीक है कि तुम फिल्मों का रिव्यू करते हो तुम्हारा स्टाइल भी अच्छा है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुम किसी के भी बारे में कुछ भी बोलोगे.  अरे फिल्म नहीं पसंद आई तो ठीक है लेकिन किसी पर पर्सनल अटैक करना कहां की समझदारी है. ऐसे लोग मेरी नजर में बद्दिमाग हैं''. 

केआरके ने सलमान को कहा दद्दू, दिशा पर किया कमेंट 

मीका ने आगे कहा- ''मैंने उसका किया हुआ फिल्म राधे का पूरा रिव्यू देखा. हद कर दी बेवकूफ ने, सलमान को दद्दू कह रहा है, फिल्म की हीरोइन दिशा पाटनी को उसकी शारीरिक बनावट को लेकर कॉमेंट कर रहा है. बोलने की आजादी के नाम पर कुछ भी बोल देगा ऐसा नहीं चलेगा. किसी लड़की पर पर्सनल कमेंट करने से पहले उसे सोचना चाहिए कि क्या उसके घर में बहन बेटी या उसकी मां नहीं है जो उसका ये घटिया काम देख कर क्या महसूस करती होंगी''. 

Advertisement

Mr. India के 34 साल: जब श्रीदेवी की मां ने बोनी कपूर से मांगी 10 लाख फीस, प्रोड्यूसर ने दिया था सरप्राइज

केआरके ने सुशांत, आयुष्मान, सारा की खूब बुराई की है- मीका 

अपनी बात को जारी रखते हुए मीका ने केआरके के बारे में कई और बातें बताई. वे कहते हैं- ''मैं आपसे कहना चाहता हूं सलमान खान हो या दिशा पाटनी, कमाल खान की बेलगाम जुबान इससे पहले भी बॉलीवुड को शर्मशार करती आई है. मेरे पास तो इसके किए हुए ट्वीट्स हैं जिसमें इसने सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी बहुत गंदा कहा था कि सुशांत को एक्टिंग नहीं आती. उनकी अब तक आई सारी फिल्में फ्लॉप हैं और आगे आने वाली फिल्में भी फ्लॉप होंगी और एक दिन वो वापस सीरियल की दुनिया में लौट जायेंगे. जब सुशांत ने खुद को साबित कर के दिखा दिया तो ये फौरन पलट गया, तारीफें करने लगा सुशांत की, मैं बहुत अच्छी तरह से जानता था सुशांत को मेरे भाई जैसा था वगैरह वगैरह.

सुशांत की बरसी से पहले अली गोनी ने की उनके फैंस की तारीफ, बोले- ये कमाया था उसने

फिर इसने आयुष्मान खुराना के लिए ही नहीं बल्क‍ि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जब 17 या 18 साल की होंगी और उनका एक फोटो बाहर आया था तब इसी कमाल आर खान ने उनको भी बेहूदा और अनुचित शब्दों से संबोधित किया था. खैर एक घटिया इंसान से आप क्या अपेक्षा रख सकते हैं. जो होता है अच्छे के लिए होता है. मैं मियां सलमान भाई से नाराज हूं कि उन्होंने बहुत देर से सोचा कमाल खान पर केस करने का ये काम तो उन्हें बहुत पहले ही कर देना चाहिए था. 

Advertisement

दुबई में है छ‍िप कर बैठा है केआरके!  

कमाल आर खान पिछले कई महीनों से दुबई में रह रहे हैं. इस पर मीका सिंह ने कहा अगर उसमें हिम्मत है तो क्यों नहीं आता सबके सामने. जैसा एक चूहा बिल में घुसा रहता है वैसे क्यों दुबई में छुपा  बैठा है. दम है तो सामने आए मैं क्या और भी कई लोग यहां बैठे हैं उसके इंतजार में उसे सभ्यता का पाठ पढ़ाने के लिए. 

'सनफ्लॉवर' में खूब हंसाएगा सुनील ग्रोवर का किरदार, सुनाया 'कच्छा ट्रायल' का मजेदार किस्सा

भूखे लोगों को खाना ख‍िला रहे मीका सिंह 
 
''देखिए मैं आज भी और आने वाले कई और महीनों तक आप सभी से मास्क लगाए रखने की अपील करूंगा. हो सकता है कुछ दिनों में लॉकडाउन खुल जाए लेकिन फिर भी सुरक्षा जरूरी है. हमारी टीम दिल्ली, मुंबई और पंजाब में भूखे लोगों के लिए लंगर चला रही है जिसमें हम रोज 1000 से ज्यादा लोगों के लिए खाना बना रहे हैं. मैं ये भी कहना चाहूंगा कि आपके माध्यम से लोग इस वक्त सामने आए और जो सक्षम हैं वो दूसरे पीड़ित या असहाय लोगों की मदद करें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement