Advertisement

सुपरफिट मिलिंद सोमन ने क्यों कराया CT Scan? आई ये रिपोर्ट

CT Scan का नाम सुनकर एक बार को कोई भी घबरा जाएगा लेक‍िन मिलिंद ने इसे अपने रेगुलर चेकअप के लिए करवाया था. उन्होंने मशीन के सामने बैठकर मुस्कुराते हुए अपनी फोटो शेयर की. इसके साथ ही लिखा- 'CT Scan करवाया बेंगलुरू में. ब्लॉकेज आद‍ि की जांच करवाई. सब नॉर्मल है.'

मिलिंद सोमन मिलिंद सोमन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • मिलिंद सोमन ने करवाया CT Scan
  • बताया क्यों है जरूरी
  • यूजर्स ने लगाई फटकार

एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन लोगों के फिटनेस आइकन हैं. 55 की उम्र में मिलिंद की स्फूर्त‍ि आज की युवा जेनरेशन को कड़ी टक्कर देती है. मिलिंद रोजाना अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डायट और वर्कआउट ट‍िप्स देते रहते हैं. अब हाल ही में उन्होंने CT Scan कराते अपनी तस्वीर साझा की है. 

क्या है मिलिंद के CT Scan की र‍िपोर्ट?   

CT Scan का नाम सुनकर एक बार को कोई भी घबरा जाएगा लेक‍िन मिलिंद ने इसे अपने रेगुलर चेकअप के लिए करवाया था. उन्होंने मशीन के सामने बैठकर मुस्कुराते हुए अपनी फोटो शेयर की. इसके साथ ही लिखा- 'CT Scan करवाया बेंगलुरू में. ब्लॉकेज आद‍ि की जांच करवाई. सब नॉर्मल है.'

Advertisement

आगे उन्होंने अपने पोस्ट में दूसरों से भी रेगुलर चेकअप्स की महत्ता बताई है. वे लिखते हैं- 'रेगुलर स्क्रीन‍िंग्स क्वालिफाइड डॉक्टर्स द्वारा रिकमेंड किया गया है, पर स्क्रीन‍िंग से पहले आप क्या करते हैं ये भी बहुत जरूरी है. रोज के आपके खाने की आदत, एक्सरसाइज, नींद और स्ट्रेस मैनेजमेंट से आपकी हर स्क्रीनिंग नॉर्मल बॉडी फंक्शन दिखाएगी, चाहे कोई भी उम्र हो.'    

अक्षय कुमार की एक्ट्रेस शांतिप्रिया का डिजिटल डेब्यू, इस सीरीज में आएंगी नजर

यूजर्स ने मिलिंद के पोस्ट पर किया ये कमेंट 

मिलिंद ने लोगों को जागरुक करने के मकसद से यह पोस्ट साझा की थी. हालांकि यूजर्स ने उन्हें इसपर दो बातें सुना दी है. एक यूजर ने लिखा 'इसके लिए पैसे चाह‍िए.' दूसरे यूजर ने लिखा 'बहुत ही गैर-जिम्मेदार पोस्ट.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'क्या हमें CT Scan की जगह MRI Scan नहीं करना चाह‍िए. MRI रेड‍िएशन फ्री होता है और हर तरह के ब्लॉकेज को पकड़ सकता है. अगर मैं गलत हूं तो मुझे बताएं.'

Advertisement

जब करीना कपूर ने सैफ अली खान को दी खुद को गूगल ना करने की सलाह, ये थी वजह

एक और यूजर ने मिलिंद को इस पोस्ट के लिए फटकारा. यूजर ने लिखा 'आप CT Scan क्यों प्रमोट कर रहे हैं. एक सीटी स्कैन 100 एक्स-रेज के बराबर रेड‍िशन देता है. सीटी स्कैन कोई रेगुलर स्क्रीन‍िंग नहीं है. लोगों को गुमराह ना करें.'  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement