Advertisement

फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन हुए कोविड-19 पॉजिटिव, बयां किया कोरोना का दर्द

मिलिंद लिखते हैं- 'क्वारनटीन डे- 4, ये कहना मुश्क‍िल है कि मैं कैसे कोरोना से संक्रमित हो गया या किससे हुआ. 18 मार्च को मेरा टेस्ट रिपोर्ट निगेट‍िव था जब मैं दिल्ली से वापस आया था, घर से काम कर रहा था और सिर्फ दौड़ने के लिए बाहर जाता था'.

म‍िल‍िंंद सोमन  म‍िल‍िंंद सोमन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

लोगों को फ‍िटनेस गोल्स देने वाले भारतीय आयरनमैन मिलिंद सोमन खुद कोरोना वायरस की चपेट में चुके हैं. हाल ही में उनका कोरोना टेस्ट पॉज‍िट‍िव आया है, जिसके बाद एक्टर क्वारनटीन में हैं. क्वारनटीन के चौथे दिन मिलिंद ने पोस्ट साझा कर अपने इस दर्द को बयां क‍िया है. उन्होंने पोस्ट में बताया कि उन्होंने कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरती, 30 बार टेस्ट भी करवाया, बावजूद इसके वे कोरोना की चपेट में आ गए. 

Advertisement

मिलिंद लिखते हैं- 'क्वारनटीन डे- 4, ये कहना मुश्क‍िल है कि मैं कैसे कोरोना से संक्रमित हो गया या किससे हुआ. 18 मार्च को मेरा टेस्ट रिपोर्ट निगेट‍िव था जब मैं दिल्ली से वापस आया था, घर से काम कर रहा था और सिर्फ दौड़ने के लिए बाहर जाता था. पर 23 को कुछ कमजोरी महसूस होने लगी. हल्का सिरदर्द था और बॉडी टेंपरेचर 98 डिग्री.

मैंने 4 सितंबर 2020 को सरकार के नियमों के तहत फ्लाइट पकड़ने से पहले अपना पहला RTPCR टेस्ट करवाया था और उसके बाद से लगभग हर हफ्ते ट्रैवल कर रहा था. अक्टूबर में यूएस भी गया था. अब तक मैंने 30 बार से ज्यादा RTPCR टेस्ट करवाया है, ये मेरे लिए रूटीन बन गया था. मैं बहुत सतर्क था, सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा था. यहां तक क‍ि मैंने और अंकिता ने इसपर चर्चा भी की थी, ये हमेशा 'कब' का सवाल रहता था. आज जब मैं उठा तो पल्स 61 टेंपरेचर 97.6 डिग्री था'.   

Advertisement

मिलिंद को मिला पत्नी का साथ 

मिलिंद के इस पोस्ट से पहले पत्नी अंकिता ने एक्टर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. अंकिता ने मिलिंद के इस मुश्क‍िल समय में एक्टर के कुशलमंगल होने की कामना की थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- 'और कुछ नहीं मायने रखता'. मिलिंद के लिए अंकिता का यह साथ उनका सबसे बड़ा सपोर्ट है. 

ये स्टार्स भी कोरोना पॉज‍िट‍िव 
  
मालूम हो कि मिलिंद के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की लहर से बच नहीं पाए हैं. आर माधवन, आमिर खान, रोह‍ित सराफ, कार्त‍िक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, परेश रावल भी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. वहीं संजय लीला भंसाली अब कोरोना निगेट‍िव हो चुके हैं, उनके अलावा रणबीर कपूर के भी कोरोना निगेट‍िव होने की खबर है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement