
'सिम्बा' स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नया फोटो शूट इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. एक मैगजीन के लिए रणवीर ने ये फोटोशूट करवाया है जिसमें वो पूरी तरह न्यूड हैं. इंटरनेट पर जनता रणवीर की दाद दे रही है कि उन्होंने ये बोल्ड कदम उठाया. लेकिन जनता के इस रिएक्शन पर मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) हैरान हैं.
एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन मिमी ने रणवीर के फोटोशूट को लेकर ट्वीट किया और पूछा कि अगर यही फोटोशूट किसी महिला ने करवाया होता तो क्या जनता का ऐसा ही रिएक्शन होता?
मिमी ने पूछा बड़ा सवाल
मिमी ने ट्वीट में लिखा, "रणवीर सिंह के ताजा फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका हो गया है और ज्यादातर कमेंट्स फायर(आग वाला इमोजी) हैं. बस सोच रही हूं कि अगर इसमें कोई महिला होती क्या तब भी ऐसी ही तारीफ होती. या फिर क्या आप उसका घर जला देते, मोर्चा निकालते, उसे जान से मारने की धमकी देते और उसकी स्लट-शेमिंग करते."
लोगों की सोच पर सवाल उठाते हुए मिमी ने कहा कि सारा फर्क इसी से पड़ता है. अपने अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "हम बराबरी की बात करते हैं वो अब कहां है?! आपको पता है न कि आपकी सोच ही है जिससे सब बदल सकता है या तबाह हो सकता है. इस केस में अपनी सोच का दायरा थोड़ा बढ़ाइए क्योंकि ऐसी बॉडी बहुत बलिदानों से बनती है, यकीन मानिए. (नमक, चीनी, कार्ब्स सब छोड़ने पड़ते हैं...)."
रणवीर ने क्या कहा
पेपर मैगजीन के लिए ये फोटोशूट कराने वाले रणवीर ने अपनी इस चॉइस के बारे में बताते हुए कहा कि उनके लिए कि वो हजारों लोगों के सामने नेकेड हो सकते हैं और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा, "मेरे लिए फिजिकली नेकेड होना बहुत आसान है, लेकिन मेरी कुछ परफॉरमेंस में, मैं बहुत नेकेड रहा हूं. आप मेरी आत्मा देख सकते हैं. कितना नेकेड होता है ये? असल में यही नेकेड होना है. मैं हजारों लोगों के सामने नेकेड हो सकता हूं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. बस उन्हें समस्या हो जाती है."
रणवीर के काम की बात करें तो वो अब इस साल के अंत में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) में नजर आएंगे.