Advertisement

हिना खान के बाद मिनीषा लांबा भी रिया के समर्थन में, सोशल मीडिया पर कही ये बात

मिनीषा ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं उम्मीद करती हूं कि रिया चक्रवर्ती के बोलने के बाद, हमें यह महसूस करना चाहिए कि खतरनाक तिरस्कार और बेलगाम अटकलबाजी से परे एक ऐसा इंसान भी है, जिसकी दुखद क्षति हुई है. वो भी वही सारे जवाब खोज रही है, जिनकी आपको तलाश है.

मिनीषा लांबा और रिया चक्रवर्ती मिनीषा लांबा और रिया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है और एक्टर के लिए फैंस सोशल मीडिया पर न्याय की मांग लगातार कर रहे हैं. हालांकि सुशांत के परिवार ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया है और इसके बाद से ही रिया को सोशल मीडिया पर जबरदस्त हेट का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि उनके टीवी इंटरव्यू के बाद से ही कई फैंस और सेलेब्स रिया के समर्थन में भी आए हैं और उन्होंने कहा है कि जब तक जांच पूरी ना हो जाए तब तक रिया का मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. हाल ही में हिना खान ने इस मामले में बैलेंस्ड व्यू रखने की बात कही थी. अब इस मामले में एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ने भी रिया को सपोर्ट किया है.

Advertisement

मिनिषा ने रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल की आलोचना की है और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं उम्मीद करती हूं कि रिया चक्रवर्ती के बोलने के बाद, हमें यह महसूस करना चाहिए कि खतरनाक तिरस्कार और बेलगाम अटकलबाजी से परे एक ऐसा इंसान भी है, जिसकी दुखद क्षति हुई है. वो भी वही सारे जवाब खोज रही है, जिनकी आपको तलाश है. 

हिना खान ने भी किया था रिया चक्रवर्ती का समर्थन

इससे पहले एक्ट्रेस हिना खान कहती हैं, 'मैं ये नहीं कह रही हूं कि इसके बारे में बात नहीं करें लेकिन एक बैंलेंस्ड व्यू रखें'. हिना के अनुसार, हमारे देश में कोविड -19 रोगियों की संख्या, घरेलू हिंसा, बलात्कार असम में बाढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन पर मीडिया को फोकस करने की आवश्यकता हैं. कम से कम इस मामले की जांच सीबीआई को कर लेने दीजिए, उसके बाद लोग किसी को लेकर भी राय बनाने के लिए आजाद हैं. आप इन आरोपों के सहारे एक्ट्रेस का करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर सकते हैं. वो शायद फिर किसी को फेस करने में सक्षम ना हो पाएं. हम सभी चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले लेकिन वो इस तरह से नहीं होना चाहिए.

Advertisement

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement