
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़िया है. मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में वह कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. मीरा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को देता है. इसी बात के लिए उन्हें पसंद भी किया जाता है. अब मीरा ने पति शाहिद कपूर को किस करते हुए फोटो शेयर की है.
मीरा ने किया शाहिद को किस
मीरा राजपूत ने नई मिरर सेल्फी शेयर की हैं. इस फोटो में मीरा पति शाहिद कपूर को किस करती नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे फोन के पीछे छुपे हुए हैं. फोटो शेयर कर मीरा ने लिखा, ''संडे बिंज.' ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स दोनों की चुटकी भी ले रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, ''अच्छा है.'' दूसरे ने कहा, ''हां ये करलो पहले.'' एक और ने लिखा, ''उफ्फ ये एपिक फोटो मैंने सबसे पहले देखी है.'' एक अन्य यूजर ने पूछा, ''किस हो रहा है क्या?'' एक यूजर ने मीरा को धरती की सबसे लकी महिला बता दिया.
Priyanka Chopra के सरोगेसी से मां बनने पर Kamaal R Khan ने कही ये बात, यूजर्स ने जमकर लताड़ा
इससे पहले मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मीरा ने बेहद क्यूट फोटोज को शेयर की थीं. इन फोटोज में मीरा राजपूत गीले-खुले बालों में खड़ी थीं. उनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा था. साथ ही मीरा ने येलो कलर का फ्लोरल आउटफिट पहना हुआ था. मीरा राजपूत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे साइड में सनशाइन चाहिए, प्लीज.''
मीरा की इन फोटोज को फैंस और सेलेब्स से प्यार भी मिला. अनन्या पांडे ने कमेंट में हार्ट आई इमोजी शेयर की. एक फैन ने फोटो पर कमेंट किया, ''आपका आउटफिट बहुत अच्छा है.'' एक और फैन ने कमेंट किया, ''तेल मालिश के बाद मेरा यही हाल होता है.'' एक अन्य फैन ने लिखा, ''बहुत सुंदर.''
किस गाने को सुन हो जाते हैं Mira Kapoor के रौंगटे खड़े? वीडियो में बताया
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों का रिश्ता परिवार के जरिए जुड़ा था. कपल की एक बेटी है जिसका नाम मीशा है और एक बेटा है जिसका नाम ज़ैन है. शाहिद और मीरा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल माने जाते हैं.