Advertisement

हैवी नोज रिंग-ब्लू लहंगे में Mira Rajput बनीं 'मॉडल', पत्नी की खूबसूरती पर फिदा हुए Shahid Kapoor

फोटो में मीरा डार्क ब्लू कलर का वेलवेट का लहंगा चोली पहने हुए नजर आ रही हैं. मीरा के लहंगे पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. मीरा ने अपने ट्रेडिशनल लुक को हैवी कुंदन के नेकलेस, ब्रेसलेट औप ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. लेकिन तस्वीर में जो चीज फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, वो है मीरा की नोज रिंग.

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • मीरा ने लहंगे में शेयर की नई फोटो
  • लाइमलाइट में मीरा की हैवी नोज रिंग
  • मीरा की फोटो पर आया शाहिद कपूर का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत एक एक्ट्रेस तो नहीं हैं, लेकिन फैन फॉलोइंग, फैशन, स्टाइल और अदाओं के मामले में मीरा बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देती हैं. मीरा कभी-कभी मॉडलिंग असाइनमेंट्स में भी अपना लक आजमाती रहती हैं. अब मीरा ने एक फैशन लेबल के लिए कराए अपने नए फोटोशूट की झलक फैंस के साथ शेयर की है. 

Advertisement

चर्चा में मीरा की हैवी नोज रिंग

फोटो में मीरा डार्क ब्लू कलर का वेलवेट का लहंगा चोली पहने हुए नजर आ रही हैं. मीरा के लहंगे पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. मीरा ने अपने ट्रेडिशनल लुक को हैवी कुंदन के नेकलेस, ब्रेसलेट औप ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है. लेकिन तस्वीर में जो चीज फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, वो है मीरा की नोज रिंग. मीरा ने लहंगे के साथ बड़ी सी नोज रिंग भी कैरी की है, जो उनके लुक में सबसे ज्यादा हाइलाइट हो रही है. 

मीरा के लुक की बात करें तो उन्होंने इस आउटफिट के साथ न्यूड ब्राउन आईशैडो और न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक से अपने मेकअप को कंप्लीट किया है. माथे पर मीरा ने छोटी सी बिंदी लगाई है, जो उनपर काफी जंच रही हैं. 

Advertisement


एक्ट्रेसेस के बीच बोल्ड फैशन ट्रेंड, Priyanka Chopra से Urfi Javed तक ब्रालेस लुक अपना रहीं ये हसीनाएं 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Reception: कटरीना-विक्की के रिसेप्शन में गेस्ट को लानी होगी RT-PCR रिपोर्ट, जानें- कब, कहां और कैसे होगा फंक्शन 


मीरा फोटो में जमीन पर बैठकर कैमरे में पोज देते हुए नजर आ रही हैं. ब्यूटीफुल एंड गॉर्जियस मीरा का यह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. मीरा की इस स्टनिंग तस्वीर को लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. 

पत्नी मीरा पर आया शाहिद का दिल

मीरा की इस तस्वीर पर शाहिद कपूर का भी दिल आ गया है. उन्होंने फोटो पर कमेंट किया- Stunner. वहीं दूसरी ओर मीरा के देवर ईशान खट्टर ने भी उन्हें स्टनिंग बताया है और साथ में फायर इमोजी भी लगाई है. मीरा के फोटो पर कई दूसरे सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement