Advertisement

मीरा राजपूत के सूट की ऐसी सफेदी, देखकर याद आ जाएगा निरमा का एड

फोटो में मिनिमल मेकअप लगाए सिंपल लुक में पोज देती मीरा एथनिक लुक में जंच रही हैं. मीरा राजपूत की फोटो पर फैंस कमेंट करते हुए गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, प्रिंसेस, स्टनिंग और चांदनी जैसे कमेंट्स के साथ दिल इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • मीरा राजपूत ने रीक्रिएट किया निरमा का एड
  • सफेद सलवार कमीज में लगीं खूबसूरत
  • एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी हैं मीरा

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए खबरों में बनी रहती हैं. मीरा का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है, ये उनके कई पोस्ट के जरिए सामने आया है. अब मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है. उन्होंने सुपरहिट एड निरमा को रीक्रिएट जो किया है.

सलवार कमीज में मीरा की फोटो वायरल

Advertisement

मीरा ने ब्राइट व्हाइट चिकनकारी सलवार कमीज में अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने निरमा वॉशिंग पाउडर के एड को रीक्रिएट करते हुए कैप्शन में लिखा- हेमा, रेखा, जया और सुषमा सभी मेरे दोस्त हैं. मीरा की ये फोटो चर्चा बटोर रही है. सफेद कुर्ता पायजामा पहने मीरा की इन फोटो में चमक कमाल की है. अपने इस लुक को फ्लॉन्ट करते हुए मीरा ने जो कैप्शन दिया है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा. 

पोर्नोग्राफिक केस: राज की गिरफ्तारी पर उनके वकील ने उठाए सवाल, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
 

फोटो में मिनिमल मेकअप लगाए सिंपल लुक में पोज देती मीरा एथनिक लुक में जंच रही हैं. मीरा राजपूत की फोटो पर फैंस कमेंट करते हुए गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, प्रिंसेस, स्टनिंग और चांदनी जैसे कमेंट्स के साथ दिल इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. मीरा ये तस्वीर उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है.

Advertisement

Raj Kundra arrest: अश्लील फिल्में बनाने के केस में अरेस्ट राज कुंद्रा, कहां हैं पत्नी शिल्पा शेट्टी?
 

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहने के बावजूद सुर्खियों में बने रहना जानती हैं. मीरा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मीरा कई एड्स और फोटोशूट्स का हिस्सा रही हैं. मीरा और शाहिद ने 7 जुलाई 2015 को शादी की थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे जैन और मीशा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement