Advertisement

Mira Rajput ने बहनों संग बनाया मजेदार वीडियो, खोली एक दूसरे की पोल

मीरा राजपूत ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहनों नूरजहां और प्रिया के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस वायरल वीडियो में बहनें मिलकर एक दूसरे की पोल खोल रही हैं. मीरा के बारे में भी इस वीडियो में कई खुलासे हुए हैं.

बहन नूरजहां और प्रिया के साथ मीरा राजपूत बहन नूरजहां और प्रिया के साथ मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • मीरा की बहनों संग मस्ती
  • शेयर किया मजेदार वीडियो
  • वीडियो में खुली बहनों की पोल

मीरा राजपूत इन दिनों परिवार संग समय एन्जॉय कर रही हैं. मीरा कुछ दिनों पहले हरियाणा में शादी अटेंड करने गई थीं. यहां उन्होंने परिवार और रिश्तेदारों संग खूब मस्ती की. साथ ही अपनी बहनों संग मजेदार वीडियो भी बनाया. मीरा राजपूत की दो बड़ी बहनें हैं. एक का नाम है नूरजहां राजपूत वाधवानी और दूसरी हैं प्रिया राजपूत तुलशन. मीरा ने अब बहनों के साथ एक मजेदार वीडियो बनाकर शेयर किया है. 

Advertisement

मीरा ने शेयर किया मजेदार वीडियो 

इस वीडियो में मीरा राजपूत अपनी दोनों बहनों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. तीनों बहनें मिलकर कुछ मजेदार सवालों के जवाब दे रही हैं. वीडियो में मीरा अपनी बहनों की बीच बैठी हैं. तीनों साड़ी और जूलरी में सजी-धजी हुई हैं. वीडियो में मीरा राजपूत की बहनें बताती हैं कि वह सबसे ज्यादा खर्चा करती हैं. मीरा ने यह भी माना कि वह अरेस्ट होने वालों में से भी पहली होंगी. मीरा पढ़ाई में भी अपनी बहनों से बेहतर थीं.

मीरा राजपूत ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'राजपूत सिस्टर्स को जानिए.'' मीरा का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'हाहाहा बहुत क्यूट.' एक और फैन ने लिखा, 'लेकिन आप फिर भी सबसे सुंदर हैं. आप सभी खूबसूरत और नम्र हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'सभी बहनें अच्छी लग रही हैं.'

Advertisement

इस शादी में मीरा राजपूत की मां भी मौजूद थीं. मीरा ने उनके साथ भी फोटो शेयर किए थे. पिछले हफ्ते मीरा ने पति शाहिद कपूर के लिए बर्थडे पार्टी रखी थी. इस पार्टी में शाहिद के भाई ईशान खट्टर, उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे, एक्टर कुणाल खेमू, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शामिल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement