Advertisement

ये है मीरा राजपूत की पसंदीदा जगह, थ्रोबैक फोटो शेयर कर बताया 'Soul City'

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों से तो काफी दूर हैं लेकिन उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई हुई है. मीरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उन्होंने #beforecorona का हैशटैग लगाया है.

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मों से तो काफी दूर हैं लेकिन उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई हुई है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने परिवार और अपनी फोटोज शेयर करती दिखाई देती हैं. मीरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस पिक्चर पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.  

Advertisement

ये पिक्चर मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने व्हाइट वन पीस कैरी किया हुआ है. अपने आउटफिट को मैच करते हुए मीरा ने फ्लैट्स के साथ स्लिंग बैग और शेड्स पहने हुए है, उनके हाथ में एक हैट भी है. बता दें मीरा की ये तस्वीर ग्रीस के Mykonos द्वीप की है जोकि 2017 में क्लिक की गई थी. मीरा राजपूत ने फोटो साझा करते हुए Mykonos को अपना soul city बताया यानी ऐसी जगह जहां उनकी आत्मा बसती है. 

मीरा-शाहिद के बेटे ने की शरारत 

उनकी ये तस्वीर सभी को बेहद पसंद आ रही है. मीरा अपनी इस तस्वीर के कारण काफी चर्चा में बनी हुई है. मालूम हो हाल ही में मीरा ने अपने बेटे जैन की शरारत के बारे में बताते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया था. वीड‍ियो में मीरा बताती हैं कि इंस्टाग्राम लाइव आने से पहले वे मेकअप के लिए अपना ब्यूटी ब्लेंडर ढूंढ रही थीं जो कि उन्हें मिला नहीं. बाद में उन्हें वह मेकअप स्पंज बच्चों के इन्फ्लेटेबल स्वीम‍िंग पूल में मिला जिसका ऊपर का हिस्सा फटा हुआ था. ये बदमाशी उनके बेटे ने की थी. बेटे की इस शरारत पर शाहिद ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अच्छा है वह मेरी कमी पूरी कर रहा है और तुम्हारा मनोरंजन कर रहा है" 

Advertisement

शाह‍िद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं. दिसंबर 2020 में उन्होंने फिल्म की शूट‍िंग पूरी की है. अपनी इस फिल्म के लिए शाहिद ने काफी मेहनत की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई फोटोज भी शेयर की थी, जो उनके क्र‍िकेट प्रैक्ट‍िस के दौरान की हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement