Advertisement

मीरा राजपूत की 'रॉकस्टार दादी मां', योग करते हुए शेयर की तस्वीर

मीरा ने फोटो शेयर कर लिखा 'ये मेरी दादी मां! क्या रॉकस्टार हैं.' इस तस्वीर में मीरा की दादी कुर्सी पर बैठकर योग करती नजर आ रही हैं. मीरा ने अपनी वर्कआउट करते अपनी मां की फोटो शेयर की थी.

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST
  • मीरा राजपूत ने शेयर की दादी की फोटो
  • योग करती नजर आईं मीरा की दादी
  • मीरा ने दादी को बताया रॉकस्टार

मीरा राजपूत कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, ये सभी जानते हैं. लेक‍िन उनके घर में उनकी दादी भी अपनी सेहत का ध्यान रखती हैं, ये मीरा ने अपने नए पोस्ट में दिखाया है. मीरा ने योग करते हुए अपनी दादी की फोटोज शेयर की है. इस तस्वीर में मीरा की दादी कुर्सी पर बैठकर योग करती नजर आ रही हैं.

मीरा ने दादी की फोटो शेयर कर लिखा 'ये मेरी दादी मां! क्या रॉकस्टार हैं.' उन्होंने दादी के अलावा अपनी मां की फोटो भी शेयर की है. मीरा की दादी और मां दोनों की ये फिटनेस फोटोज लोगों को खूब पसंद आ रही है.   

Advertisement

कहां हैं 'तुम तो ठहरे परदेसी' गाने वाले अल्ताफ राजा? सिंंगर बोले- ये सुनकर लगता है बुरा

बता दें मीरा अपनी फिटनेस और डायट का पूरा ध्यान रखती हैं. वे बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को पॉपुलैरिटी और लुक्स दोनों ही मामले में कड़ी टक्कर देती हैं. पैनडेमिक के समय मीरा ने घर पर ही हसबेंड शाह‍िद और देवर ईशान खट्टर के साथ कई वर्कआउट वीड‍ियोज शेयर किए थे. अपनी इन वर्कआउट वीड‍ियोज और फोटोज से वे फैंस को भी मोटीवेट करती हैं. 

मीरा राजपूत इंस्टा स्टोरी
मीरा राजपूत इंस्टा स्टोरी

इलियाना ने शेयर की पोस्ट वर्कआउट फोटो, नो मेकअप- नो फिल्टर में ऐसी आईं नजर

इससे पहले मीरा ने सेल्फ स्क‍िन केयर का एक वीड‍ियो साझा किया था. इसमें मीरा ने चेहरे पर फेस मास्क लगाया और उसके बाद चेहरे पर आए निखार को दिखाया. उनके ग्लोइंग चेहरे को देख कोई भी उनकी तारीफ कर उठेगा. उन्होंने बताया कि ये सेल्फ केयर उस वक्त कर सकते हैं जब आपको इसका मन हो पर आपके पास रिलैक्स करने का समय नहीं हो. मीरा आए दिन फिटनेस और डायट से जुड़ी पोस्ट साझा करती रहती हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement