Advertisement

मीरा राजपूत ने शेयर किया मजेदार Video, पहली बार सुनाई दी बेटे जैन की आवाज

मीरा राजपूत ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद मेजदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में उनके लिटिल चैंप जैन की आवाज सुनाई दे रही है. ये पहली बार है जब फैंस को जैन की आवाज सुनने को मिली है. 

मीरा राजपूत मीरा राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं
  • वीडियो में मीरा के बेटे की आवाज सुनाई दी
  • फैंस को पसंद आ रहा वीडियो

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने हर एक पोस्ट से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. मीरा बॉलीवुड इंडस्ट्री से भले ही दूर हैं और लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग हैं. इंस्टाग्राम पर मीरा के 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मीरा अपने वर्कआउट वीडियो से लेकर हैप्पी मोमेंट्स तक, अपनी लाइफ की हर अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं. मीरा अक्सर ही अपने बच्चों के क्यूट वीडियो और फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया मीरा का मजेदार वीडियो
मीरा राजपूत ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद मेजदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में उनके लिटिल चैंप जैन की आवाज सुनाई दे रही है. ये पहली बार है जब फैंस को जैन की आवाज सुनने को मिली है. 

मीरा ने वीडियो में एक खास फिल्टर यूज किया है, जिसमें कई सारे ऑरेंज नजर आ रहे हैं और एक ऑरेंज के बीच सिर्फ उनकी आंखें और लिप्स दिख रहे हैं. हालांकि, वीडियो में जैन का चेहरा तो नहीं नजर आ रहा है, लेकिन बैकग्राउंड में उनकी आवाज जरूर सुनाई दे रही है. वीडियो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, "विटामिन सी को नियंत्रण में रखते हुए मेरे लिटिल Z."

सोनू संग 'तुम तो ठहरे परदेसी' में मचाया धमाल, कौन हैं गाने में दिखीं निधि अग्रवाल 

Advertisement

सुबह उठने के बाद ये तीन काम करती हैं मीरा
इससे पहले मीरा राजपूत ने एक और मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो सुबह उठकर कौन से तीन काम करती हैं. मीरा सुबह में कॉफी पीने से पहले तीन चीजें करती हैं. सबसे पहले वह 12 बार अनूलोम-विलोम करती हैं. इसके बाद वह पॉश्चर को ठीक करने वाली कुछ एक्सरसाइजेज करती हैं. इससे खून के दौरान में तेजी आती है और दिन काफी अच्छी तरह गुजरता है.

इसके बाद तीसरी चीज जो मीरा राजपूत करती हैं वह यह कि खाली पेट किशमिश और और केसर का पानी पीती हैं. इससे पीरियड्स में होने वाले दर्द में राहत मिलती है.  

दिव्या अग्रवाल को 'दोगली' मानती हैं उर्फी जावेद, बोलीं- वो मुझसे जलती हैं 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement