
मिर्जापुर फेम अनिल जॉर्ज को ओटीटी का बड़ा नाम माने जाते हैं. हाल ही में एक्टर कल्कि 2898 एडी फिल्म में नजर आए थे. अनिल ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि उन्होंने कसम खाई थी कि वो कभी अपनी दाढ़ी नहीं काटेंगे. लेकिन कल्कि के लिए उन्होंने अपनी ये कसम तोड़ दी. एक्टर अपनी कसम यूं ही नहीं तोड़ी है, इसकी एक बड़ी वजह है, जिसका भी उन्होंने खुलासा किया.
अनिल ने तोड़ी कसम
अनिल जॉर्ज ने कल्कि 2898 एडी में काउंसिलर बानी का रोल निभाया है, जो कि सुप्रीम यासकिन (कमल हासन) का दायां हाथ है. अनिल ने इस फिल्म के लिए अपनी शेव ना करने की प्रतिज्ञा को तोड़ दिया. इसकी वजह बताते हुए वो बोले कि कुछ निगेटिव रोल निभाने के बाद, खासकर आतंकवादियों की भूमिका निभाने के बाद, उन्हें ऐसे ही ऑफर्स की बाढ़ सी आ गई. मर्दानी के बाद ही, जिसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई, इंडस्ट्री ने उन्हें अलग नजरिए से देखा.
वो बोले- मुझे लगता है कि मेरे लुक के कारण भी बहुत कुछ हुआ है. मेरी दाढ़ी, जो मुझे लगता है कि मुझ पर काफी सूट करती है, इन किरदारों को और बेहतर कर देती है. ईमानदारी से कहूं तो, मैंने प्रतिज्ञा ली थी कि जब तक कोई बहुत बड़ी भूमिका नहीं आ जाती, तब तक मैं अपनी दाढ़ी नहीं कटवाऊंगा, और तभी कल्कि का किरदार मुझे ऑफर हुआ. मुझे सच में लगता है कि भगवान आपकी इच्छाओं को सुनते हैं, और उन्हें अपने जादुई तरीकों से पूरा करते हैं.
मिर्जापुर से मिला फेम
अनिल जॉर्ज लोकप्रिय सीरीज 'मिर्जापुर' में लाला की भूमिका के लिए भी फेमस हैं. उनका डायलॉग, 'बड़े ह*** हो बेटा' फैंस का फेवरेट है, और अक्सर मीम पेजों पर दिखाई देता है. एक्टर ने हंसते हुए बताया कि कैसे अक्सर सड़क पर यही लाइन बुदबुदाने पर लोग उनकी ओर दूसरी नजर डालते हैं. वो बोले- हाल ही में मैं एक रिक्शा में जा रहा था, और दूसरे रिक्शा पर बैठी कुछ लड़कियों ने मुझे देखा. जैसे ही उन्होंने मुझे पहचाना, उन्होंने वो लाइन बोलनी शुरू कर दी. ये बहुत ही फनी था, लेकिन ये भी स्पेशल लगता है कि एक लाइन इतना फेमस बन गया.
कमल हासन के फैन
इसी के साथ अनिल ने बताया कि वो कमल हासन के कितने बड़े फैन हैं, उनके साथ काम करना अनिल के लिए बड़ी अचीवमेंट थी. एक्टर बोले- मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो खुशी और एक्साइटमेंट को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता. कमल जी के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए मैं अंदर से खुशी से उछल रहा था, लेकिन मैंने खुद को शांत रखने की कोशिश की. मैं उनका फैन हूं. 'दो दिल दीवाने', 'सागर', 'पुष्पक' से लेकर 'चाची 420' तक, हम सभी ने देखा है कि वो कितने शानदार अभिनेता हैं. मुझे उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला और ये काफी खुशी वाला अनुभव था.