
मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की रनरअप तो बनी लेकिन उनका सफर आसान नहीं था. उन्होंने आजतक डॉट इन से खास बातचीत में अपने सफर के बारे में बताया.
घर से तीन बार भागी
मान्या ने बताया मैं गोरखपुर के पास छोटी सी जगह कुशी नगर से हूं. वहां से मैं निकली नहीं तीन बार भागी हूं. मेरी जेब में बस 50 रुपये थे. पहली बार में हरिद्धार तक आई दूसरी बार में मामा जी और पापा ने बस्ती से पकड़ लिया, तब पुलिस वाले ने कहा था लड़की है संभालकर रखो, ऐसे छोड़ते नहीं हैं. तीसरी बार में मैं मुंबई तक आई थी. मुझे पता था कि मैं नहीं निकली तो परिवार में सब वहीं रह जाएंगे. आखिर में सब मेरी शादी करा देते. मैंने पहले ही तय किया था ये शादी लाइफ मुझे नहीं चाहिए.
हालत देख रो पड़े घरवाले
मुंबई आने पर मैंने पुलिस वालों के फोन से कॉल किया कि मैं गोरखपुर से भागकर आई हूं. पुलिस स्टेशन में उन्होंने मुझे बैठाया, काफी अच्छी है मुंबई पुलिस. पुलिस स्टेशन में लोग पकड़ कर लाए जा रहे थे. वहां का माहौल देखकर मैंने सोचा स्टेशन में ही रुक जाती हूं. मैंने 12 घंटे वहां भूखे रहकर बिताए. उसके बाद मेरे मम्मी पापा आए , उन्होंने मेरी हालत देखी, जिसे देखकर वो सिर्फ रो रहे थे. मेरे कपड़े गंदे थे, पैसे थे नहीं. हमने इतना दर्द देखा था, एक कमरे में रहना, सरकारी नल से पानी भरना. मम्मी लोगों के घर खाना बनाती थी. जब मम्मी पापा मुंबई आए तो उन्होंने तय किया कि अब वापस नहीं जाना है. यही मेरा मोटो था कि इनको वहां से निकालना है. मुंबई आने पर जॉब की. फिर यहां आकर ही पहली बार टीवी देखा.
मिस इंडिया का सेलेक्शन
पापा ने मेरी हालत देखकर ही तय किया कि वो मुंबई में रहकर अब जो करना है करेंगे. इसके बाद मेरा मिस इंडिया का सफर शुरू हुआ. यहां भी मुझे पता था मेरी कमजोरी क्या है, जिसे मैंने अपनी ताकत बनाया. मैंने उस कॉम्पटीशन में जाने के लिए भी बहुत मेहनत की. सेलेक्शन कमेटी ने मेरा बहुत साथ दिया. मेरे पास जो था मैंने सब बताया और बाकी 13 लड़कियों को पूरा कॉम्टीशन दिया. मेरा एक्सीडेंट भी हुआ था उस दौरान फिर भी हिम्मत नहीं हारी. आखिर में जब मेरे सिर पर ताज सजा तो वो मेरी सबसे बड़ी जीत थी.
क्या बिग बॉस में मिलती है स्क्रिप्ट?
मान्या ने बताया कि स्क्रिप्ट तो नहीं मिलती है लेकिन इतना जरूर है जो लोग शो देखकर आते हैं वो पूरी स्क्रिप्ट खुद तैयार करके आते हैं. लोग जबरदस्ती पोक करते हैं. चीखकर लड़ते हैं. ये सब वो करने को तैयार ही रहते हैं. स्क्रिप्ट तो सबके दिमाग में चलती ही रहती है. हम 24 घंटे घर में रहते हैं. सब चैनल के हाथ में होता है किसे अच्छा दिखाएं, किसे बुरा. इसलिए मैं कहीं दिख नहीं रही थी.
सलमान खान क्या सच में बायस्ड हैं?
सलमान सर बायस्ड नहीं हैं. वो बस ब्लंट है. जो है सीधा बोलते हैं. मेरे साथ तो उनका बिहेवियर ठीक था. उन्होंने न मुझे डांटा, न मुझे सलाह दी. उन्होंने बस शो से निकलने पर इतना कहा कि अच्छा है तू शो से निकल गई. तेरी पहचान बची हुई है. तुम्हें लोग मिस इंडिया कहकर ही जानते हैं.
साउथ में मिला धोखा, छोड़नी पड़ी फिल्म
मैंने कन्नड़ फिल्म साइन की. मुहूर्त पर भी चली गई लेकिन आखिर मौके पर कहानी बदल दी. मेरे लिए ट्रस्ट पर काम करना बहुत जरूरी है. मैंने साफ मना कर दिया कि कम्फर्टेबल नहीं हूं तो काम नहीं करूंगी. अभी वो कहानी में बदलाव करेंगे, जनवरी में काम शुरू होगा सब ठीक रहा तो काम करूंगी. एक तेलुगू फिल्म में भी काम कर रही हूं. धर्मा प्रोडक्शन की एक फिल्म मै कैमियो कर रही हूं. ये किसी सपने के सच होने जैसा है मेरे लिए. इसके बाद पढ़ाई कर रही हूं. यूपीएससी की तैयारी करने की सोची है. फाइनेंशली सब सेट हो जाए फिर मैं अपनी राह पर चल पडूंगी.