Advertisement

Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur को इस तस्वीर में पहचानना मुश्किल, सोशल मीडिया पर वायरल

एक इंटरव्यू के दौरान हरनाज संधू ने कहा कि वो सुष्मिता सेन की लाइफ से काफी ज्यादा प्रेरित हैं. वो कहती हैं कि सुष्मिता सेन की लाइफ उन्हें आगे बढ़ने और अपनी लाइफ अपने मुताबिक जीने का हौसला देती है. इसलिये वो उनके नक्शे-कदम पर चलना पसंद करेंगी. हरनाज संधू के फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं.

हरनाज कौर संधू हरनाज कौर संधू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • हरनाज कौर संधू पर है हिंदुस्तान को नाज
  • क्या सच में ये मिस यूनिवर्स 2021 हैं?
  • वायरल तस्वीर में पहचानना मुश्किल

खुद पर यकीन हो तो दुनिया जीती जा सकती है. इस बात का सबसे बड़ा और लेटेस्ट उदाहरण हरनाज कौर संधू हैं. 21 साल बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का ताज आया. ये पूरे हिंदुस्तान के लिये एक प्राउड मोमेंट था. इसलिये आज हर कोई हरनाज की काबिलियत पर 'नाज' कर रहा है. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हर रोज हरनाज संधू से जुड़ी कई चीजें शेयर की जा रही हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. 

Advertisement

वायरल तस्वीर में हरनाज को पहचानना हुआ मुश्किल
आज कल सोशल मीडिया पर मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की कई अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही है. इनमें से एक तस्वीर ऐसी भी थी, जिसे देख कर लोग हरनाज के बारे में सोचने पर मजबूर हो गये. तस्वीर में हरनाज स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं. रेड स्वेटर, कोट और चोटी बनाये हरनाज के चेहरे पर स्कूल गर्ल वाली मासूमियत झलक रही है. 

Harnaaz Kaur Sandhu: बचपन में इतनी क्यूट थीं Miss Universe 2021 हरनाज कौर, Photos

हरनाज की साधारण सी तस्वीर देख कर यकीन करना मुश्किल है कि ये वही लड़की है, जो जिसे आज पूरी दुनिया मिस यूनिवर्स के तौर पर जानती है. साधारण होकर हरनाज ने वो काम कर दिखाया, जो कभी किसी ने सोचा भी नहीं था. चंडीगढ़ की हरनाज संधू का जन्म स‍िख पर‍िवार में हुआ है. वो हमेशा से ही सोचती थीं कि एक दिन वो मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करेंगी. हरनाज के सपने बड़े थे, लेकिन उन्हें खुद पर विश्वास था. इसलिये हरनाज वो कर पाईं, जो हमेशा से करना चाहती थीं. 

Advertisement

Rakhi Sawant को लगा धक्का! रोते हुए बोलीं- कराई है ब्रेस्ट सर्जरी, ये डैमेज हो जाता है

सुष्मिता सेन को मानती हैं प्रेरणा
एक इंटरव्यू के दौरान हरनाज संधू ने कहा कि वो सुष्मिता सेन की लाइफ से काफी ज्यादा प्रेरित हैं. वो कहती हैं कि सुष्मिता सेन की लाइफ उन्हें आगे बढ़ने और अपनी लाइफ अपने मुताबिक जीने का हौसला देती है. इसलिये वो उनके नक्शे-कदम पर चलना पसंद करेंगी. हरनाज संधू के फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं. 

हरनाज का कहना है कि शाहरुख खान ने एक आउटसाइडर होकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. आज दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. इसलिये उनकी कामयाबी काबिले-ए-तारीफ है. हरनाज मेहनत के साथ-साथ दुआओं में भी यकीन रखती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement