Advertisement

पंजाब के CM Bhagwant Mann से मिलीं Miss Universe Harnaaz Kaur Sandhu, किस मुद्दे पर हुई बात?

हरनाज कौर संधू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. सीएम ने हरनाज को मिस यूनिवर्स बनने पर बधाई दी. हरनाज संधू ने कहा कि वो सीएम भगवंत मान की फैन हैं. सीएम द्वारा कम समय में किए गए कामों की हरनाज ने तारीफ की.

हरनाज कौर संधू-भगवंत मान हरनाज कौर संधू-भगवंत मान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • हरनाज सिंधू ने दिया हेटर्स को जवाब
  • हरनाज ने बताए फ्यूचर प्लान्स

दुनियाभर में भारत का नाम रौशन कर देश लौटीं मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) की हर ओर चर्चा है. चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज कौर संधू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. 

भगवंत मान को हरनाज संधू पर गर्व

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरनाज कौर संघू को बधाई दी. 21 साल बाद मिस यूनिवर्स टाइटल को भारत वापस लाने के लिए उनपर गर्व भी जताया. इस खास मौके पर हरनाज पंजाबी सूट और फुलकारी में दिखीं. एथनिक लुक में हरनाज स्टनिंग लग रही थीं. मालूम हो, हरनाज कौर संधू का पंजाब से गहरा लगाव है.

Advertisement

'कोई ताकत हमें अपने घर जाने से नहीं रोक सकती', जब कश्मीरी पंडितों के हक में बोले अनुपम खेर
 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए हरनाज  (Harnaaz Kaur Sandhu) ने कहा कि वो पंजाब के लिए कुछ करना चाहती हैं. हरनाज ने ये भी बताया कि वो पंजाब के सीएम भगवंत मान की फैन हैं. जिस तरह से भगवंत मान कम समय में राज्य में कई सारे बदलाव लाए उससे हरनाज संधू इंप्रेस हैं.

हरनाज ने इस बात पर जताई चिंता

हरनाज ने कहा- पंजाब में ड्रग्स सबसे बड़ा मुद्दा है. मेरी पंजाब सीएम भगवंत मान से इस मुद्दे पर बात हुई. मीडिया से बातचीत में हरनाज ने अपने फ्यूचर गोल्स के बारे में भी बात की. हरनाज से बॉलीवुड के बारे में सवाल किया गया. इसके जवाब में हरनाज बोलीं- मैं इसके बारे में 1 साल बाद सोचूंगी. हरनाज ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही है. 

Advertisement

RRR तो सिर्फ ट्रेलर है, साउथ की इन अपकमिंग फिल्मों के सामने पानी मांगेगा बॉलीवुड!
 

ट्रोल्स को दिया जवाब

हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) को इन दिनों उनके बढ़े वजन को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें बॉडीशेम किया जा रहा. इसके जवाब में हरनाज ने कहा- लोग कुछ भी कहेंगे. इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. हर किसी को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक है. हरनाज ने बताया कि उन्हें celiac नामक बीमारी है, उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है. ये बात लोगों को पता नहीं है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement