
Mithun Chakraborty Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती बीते दो दिन से कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. 73 साल के मिथुन को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जिसके बाद पता चला था कि उन्हें स्ट्रोक आया था. एक्टर डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने अस्पताल पहुंचकर मिथुन से खास मुलाकात की.
मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता दिलीप घोष
एक्टर मिथुन और बीजेपी नेता दिलीप घोष की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आया है. वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर इतना तो साफ हो गया है कि एक्टर की सेहत में अब पहले से काफी ज्यादा सुधार आया है.
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने मिथुन से मुलाकात करके उनसे उनकी सेहत का हालचाल पूछा. दिलीप घोष, मिथुन को गुलाब का फूल भी देते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग बातचीत करके हंसते हुए भी दिखे. मिथुन चक्रवर्ती को हंसता-मुस्कुराता देखकर फैंस तो खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस ने भी उन्हें देखकर राहत की सांस ली है. एक्टर के सभी चाहने वाले उनकी सलामती और जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
सुकांत मजूमदार ने भी की मिथुन से मुलाकात
बीजेपी नेता दिलीप घोष से पहले पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने भी अस्पताल पहुंचकर एक्टर से मुलाकात की थी और उनका हाल-चाल लिया था. दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
मिथुन को क्या हुआ था?
बता दें कि सीने में तेज दर्द की शिकायत होने पर एक्टर को हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनके दिमाग का MRI, रेडियोलॉजी और लेबोरेटरी टेस्ट हुए. रिपोर्ट्स में सामने आया कि मिथुन चक्रवर्ती को Ischemic Cerebrovascular Accident (Stroke) आया है, जिसका ताल्लुक दिमागद से होता है. एक्टर को थोड़ी कमजोरी है. लेकिन सेहत में पहले से काफी सुधार हुआ है. डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल कर रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो 73 की उम्र में भी वो एक्टिंग में सुपरएक्टिव हैं. आखिरी बार उन्हें पिछले साल यानी 2023 में सुमन घोष की सुपरहिट बंगाली फिल्म Kabuliwala में देखा गया था. इसके अलावा वो 'द कश्मीर फाइल्स' में भी अहम किरदार में दिखे थे.