Advertisement

'B-ग्रेड एक्टर है', मिथुन चक्रवर्ती संग काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस, इस हीरोइन ने बनाया स्टार

2023 में मिथुन ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारे गा मा पा’ पर अपने करियर को लेकर कई सारी बाते शेयर की थीं. उन्होंने बताया कि जब सारी एक्ट्रेसेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था, उस समय जीनत अमान उनके संग फिल्म करने को राजी हुईं.

मिथुन चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 80s और 90s के समय में इंडस्ट्री पर राज करते थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन मूवीज दी हैं. मिथुन ने फिल्म ‘मृग्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. पर उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया, जब कोई भी बड़ी एक्ट्रेस उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी. एक रियलिटी शो पर एक्टर ने उन मुश्किलों दिनों की कहानी सुनाई थी. 

Advertisement

मिथुन संग काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेस
2023 में मिथुन ने सिंगिंग रियलिटी शो 'सारे गा मा पा' पर अपने करियर को लेकर कई सारी बाते शेयर की थीं. उन्होंने बताया कि जब सारी एक्ट्रेसेस ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था, उस समय जीनत अमान उनके संग फिल्म करने को राजी हुईं. उन्होने कहा- एक वक्त ऐसा आया जब मुझे लगा कि मैं बी-ग्रेड मूवीज से कभी ए-ग्रेड फिल्मों में नहीं जा पाऊंगा. फिल्म की अनाउंसमेंट होने के बाद एक्ट्रेस मेरे साथ काम करने से मना कर देती थीं. उस वक्त कई एक्टर्स मुझसे इन्सिक्योर रहते थे. 
 
'उन सभी को ऐसा लगता था कि एक दिन मैं बड़ा स्टार बन जाऊंगा. कई एक्टर्स ने हीरोइनों को मना कर दिया था, अगर मिथुन के साथ काम करोगी, तो फिर हमारे साथ काम मत करना.'

Advertisement

फिर ऐसे चमकी किस्मत 
जब हर तरफ से रास्ते बंद हो गये, तो डायरेक्टर बृज सदाना ने 'तकदीर' बनाने का फैसला किया. इस फिल्म में मिथुन लीड रोल में थे. एक्टर ने कहा- डायरेक्टर साहब जीनत अमान के पास गये और कहा कि ये मेरा हीरो है. इनके साथ पिक्चर करोगी. उस समय जीनत अमान ने कहा कि लड़का बहुत अच्छा दिखता है. मैं मूवी में काम करने के लिये राजी हूं. जब जीनत अमान ने मेरे साथ फिल्म की, तब जाकर बाकी हीरोइन मेरे साथ काम करने को राजी हुईं. इस तरह मैं बी-ग्रेड से ए-ग्रेड हीरो बना गया. मैं जीनत अमान का लाइफटाइम शुक्रगुजार रहूंगा. 

बता दें कि सिर्फ तकदीर ही नहीं, मिथुन और जीनत ने 'यादों की कसम', 'बात बन गई', 'अशांति' और 'हम से है जमाना' जैसी मूवीज में भी साथ काम किया है. इन सभी मूवीज में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement