Advertisement

'सुशांत जैसा होगा मोहित रैना का हाल' ये कहने वाली सारा के खिलाफ एक्टर ने दर्ज किया केस

मोहित रैना को लेकर उनकी कथित शुभचिंतक सारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर मोहित बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. उसके मुताबिक मोहित की जान को खतरा है. सुशांत सिंह राजपूत की तरह मोहित रैना की मौत हो सकती है. लेकिन समय के साथ मोहित के परिवार और खुद मोहित ने आगे आकर कहा कि मैं बहुत फिट और ठीक हूं.

मोहित रैना मोहित रैना
अमित त्यागी
  • मुंबई,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

देवो के देव महादेव फेम एक्टर मोहित रैना ने मुंबई के गोरेगांव पुलि‍स स्टेशन में चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कारवाया है. कुछ दिन पहले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और वेब सीरीज के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मशहूर हुए अभिनेता मोहित रैना को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सोशल मीडिया पर किया गया था.

मोहित रैना के खिलाफ चल रहा था अभियान

मोहित रैना को लेकर उनकी कथित शुभचिंतक सारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर मोहित बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. उसके मुताबिक मोहित की जान को खतरा है. सुशांत सिंह राजपूत की तरह मोहित रैना की मौत हो सकती है. लेकिन समय के साथ मोहित के परिवार और खुद मोहित ने आगे आकर कहा कि मैं बहुत फिट और ठीक हूं.

Advertisement

नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें

पुलिस में दर्ज की शिकायत

घटना के बाद मोहित बोरीवली कोर्ट पहुंचे थे. बोरीवली कोर्ट ने संबंधित पुलिस को मोहित का जवाब दर्ज करने और जांच करने का निर्देश दिया गया था. शिकायत के मुताबिक गोरेगांव पुलिस ने मोहित का जवाब रिकॉर्ड कर सारा शर्मा और उसके साथियों परवीन शर्मा, आशिव शर्मा और मिथिलेश तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मोहित की शिकायत के मुताबिक पुलिस ने चारों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, पुलिस को झूठी सूचना देने, धमकी देने और फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है.

मोहित ने जारी किया ब्यान

मोहित रैना ने इस मामले को लेकर अपना बयान जारी कर दिया है. एक्टर ने कहा, 'मैं इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं कानूनी लड़ाई के बीच हूं. इस मामले में मैंने एक FIR और केस दर्ज कर दिया है. हालांकि इस समय बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने मामला होने की वजह से मैं इसकी डिटेल नहीं दे सकता हूं. मैं आपके सपोर्ट और धैर्य के लिए आपने धन्यवाद करता हूं.'

Advertisement

मोहित रैना के करियर की बात करें तो उन्होंने सीरियल देवों के देव महादेव से पहचान पाई थी. इसके बाद वह फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, फिल्म मिसेज सीरियल किलर संग वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement