Advertisement

महादेव शो के बाद मोह‍ित को ऑफर हुई लव स्टोरी, बताया कैसे करते हैं किरदार पर काम

मोहित बताते हैं कि जब कोई एक्टर सालों तक एक ही रोल निभाता है, तो उसमें फंस जाता है. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैंने सालों तक देवों के महादेव शो में भगवान शिव का रोल निभाया. इस शो ने मुझे पहचान दी. मुझे अच्छा लगता है कि जब भी गांव वगैरह में जाता हूं, तो लोग मुझे भगवान की तरह देखते हैं.

एजेंडा आजतक में मोहित रैना, फोटो क्रेडिट- राजवंत रावत/इंडिया टुडे एजेंडा आजतक में मोहित रैना, फोटो क्रेडिट- राजवंत रावत/इंडिया टुडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

एजेंडा आजतक 2023 के दूसरे दिन टेलीविजन-बॉलीवुड एक्टर मोहित रैना ने दस्तक दी. इवेंट में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की. एक्टर का कहना है कि टीवी पर उन्हें देवों के देव महादेव में भगवान शिव का रोल निभाकर पहचान मिली. आज वो दिन भी आ गया है, जब वो बड़े पर्दे पर और ओटीटी पर भी अच्छा काम कर रहे हैं. 

Advertisement

पसंद आएगी द फ्रीलांसर
15 दिसंबर को मोहित रैना की सीरीज द फ्रीलांसर का दूसरा सीजन स्ट्रीम होने जा रहा है. सीरीज पर बात करते हुए उन्होंने कहा- सीरीज की कहानी 'ए टिकट टू सीरिया' नामक किताब पर आधारित है. सीरीज की शूटिंग सीरिया में मुमकिन नहीं थी. इसलिए हमने इसे मोरक्को में शूट किया. शूटिंग के दौरान थोड़ी-बहुत भाषा को समझने में दिक्कत हुई, लेकिन वो भी ऐप के जरिए आसानी से समझा जा सकता था. सीरीज का नाम फ्रीलांसर होगा. ये डायरेक्टर और टीम ने डिसाइड किया था. उन्होंने कहा कि आप लोग सीरीज देखें. गारंटी है कि ये पसंद आएगी. 

देवों के देव महादेव से मिली पहचान 
मोहित बताते हैं कि जब कोई एक्टर सालों तक एक ही रोल निभाता है, तो उसमें फंस जाता है. लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. मैंने सालों तक देवों के महादेव शो में भगवान शिव का रोल निभाया. इस शो ने मुझे पहचान दी. मुझे अच्छा लगता है कि जब भी गांव वगैरह में जाता हूं, तो लोग मुझे भगवान की तरह देखते हैं. मुझे उसमें कोई शर्म नहीं है. पर हां इस शो के बाद मुझे एक लव स्टोरी जरूर मिली थी, तो मैंने सोचा कि मैं ये कैसे कर सकता हूं और फिर मैंने उस रोल के लिए मना कर दिया. 

Advertisement

मोहित कहते हैं कि सोशल मीडिया के दौर में हर इंसान की एक पहचान है. आज कई टीवी चैनल्स हैं. ओटीटी है, जिससे एक्टर्स को काम करने का मौका मिल रहा है. मेरा शो खत्म हुए 12-13 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी मुझे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. 

एक्टर नहीं आर्मी ऑफसर बनना चाहते थे
मोहित बताते हैं कि मैं कश्मीर से हूं. जिस वक्त कारगिल युद्ध हुआ मैं एनडीए की तैयारी कर रहा था. पर मैं आर्मी जॉइन नहीं कर पाया. मेरी कमजोरी यूनिफॉर्म है. मैं जिस भी किरदार में यूनिफॉर्म देखता हूं. तुरंत रोल के लिए हां कह देता हूं. उरी फिल्म के लिए भी मैंने इसलिए हां कहा था. 

शादी के बाद बदली लाइफ 
जब मोहित से पूछा गया कि शादी और बच्चा होने के बाद कितनी लाइफ बदली है, तो वो कहते हैं- मुझे घर आने का मोटिव मिल गया है. मैं जब घर आता हूं, तो बेटी का चेहरा देखता हूं. पार्टनर से हर बात शेयर करता हूं. कोई है जो मेरी बातें समझता है. लाइफ पहले से बेहतर हो गई है.  

मोहित रैना कहते हैं कि एक्टर बनने से पहले वो मुंबई में मॉडलिंग करके जिंदगी गुजारी है. उन्होंने हैंड मॉडलिंग की है. वो कहते हैं कि मुंबई आकर पता चला कि स्क्रीन टेस्ट क्या होता है. दुनिया कैसी होती है. 

Advertisement

कहानी में क्या देखते हैं मोहित
मोहित कहते हैं किसी भी सीरीज और फिल्म के लिए डायरेक्टर का सही होना जरूरी है. अगर डायरेक्टर अच्छा है, तो वो कमजोर स्क्रिप्ट को भी दमदार बना देता है. डायरेक्टर अच्छा नहीं है, तो अच्छी कहानी भी कमजोर हो जारी है.

करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा- किसी ने मुझसे कहा कि हम एक सीरीज बना रहे हैं. तीन दोस्तों की कहानी है. उन्होंने कहा कि तुम सेलेक्ट हो गए. उस वक्त हम नए थे, तो ज्यादा पूछ नहीं सका. फिर मेरा प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया. चेहरे पर निशान दिखाए गए. इसके बाद मुझे एक कमरे में ले जाया गया. मैंने कहा ये क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि आप बेड के नीचे लेट जाओ. तुम एक लाश हो लेट जाओ. स्टोरी ये है कि एक दोस्त मर गया है. बाकी दो दोस्त उसके मौत की गुत्थी सुलझा रहे हैं. 

इसलिए किसी भी कहानी में अच्छा डायरेक्टर होना बहुत जरूरी है. अब मेरे पास रोल्स को लेकर चॉइस है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement