
...वो वक्त अब ज्यादा दूर नहीं है, जब सोनम कपूर का घर नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंजेगा. मॉम-टू-बी सोनम कपूर मुंबई लौट आई हैं और अब एक्ट्रेस के ग्रैंड बेबी शॉवर की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. सोनम कपूर के बेबी का इंतजार हर कोई कर रहा है. सोनम की फैमिली से लेकर फैंस तक, हर कोई सोनम के बेबी के बर्थ को लेकर एक्साइटेड है.
सोनम ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
डिलीवरी से पहले सोनम कपूर मुंबई में अपने टाइम को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. सोनम बीती रात डिनर आउटिंग पर निकलीं. प्रेग्नेंट सोनम को देखते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. इस दौरान प्रेग्नेंट सोनम कपूर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर से सोनम कपूर के वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वायरल वीडियो में सोनम येलो कलर की खूबसूरत ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं. प्रेग्नेंट सोनम येलो ड्रेस में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. एक्ट्रेस का लुक वाकई में देखते ही बनता है. सोनम की वायरल वीडियो पर फैंस उन्हें अपना ढेर सारा प्यार और ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.
हिट है सोनम का मैटरनिटी फैशन
सोनम कपूर ने मार्च के महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस संग शेयर की थी. प्रेग्नेंसी फेज के दौरान फैशनिस्टा सोनम कपूर ने अपने मैटरनिटी फैशन से हर किसी को इंप्रेस किया. सोनम ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट कराए हैं. सोनम प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं. जल्द ही मुंबई में उनका ग्रैंड बेबी शॉवर होने जा रहा है. फैंस तो बस उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब वो सोनम के बेबी की एक झलक देख पाएंगे.