Advertisement

मोनाली ठाकुर ने गुस्से में छोड़ा वाराणसी कॉन्सर्ट, आयोजकों पर भड़कीं, फैंस से मांगी माफी

22 दिसंबर को मोनाली वाराणसी कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं. इसके लिए वो और उनकी टीम सुपर एक्साइटेड थे. लेकिन वहां पहुंचकर जो नजारा सिंगर ने देखा, इसके बाद वो अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाईं और बीच में ही कॉन्सर्ट छोड़ने ऐलान कर दिया.

मोनाली ठाकुर मोनाली ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की सिंगिंग के लोग दीवाने हैं. उनके कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ जुटती है. लेकिन हाल ही में हुए वाराणसी कॉन्सर्ट में सिंगर ने बुरा एक्सपीरिंयस शेयर किया. बुरे मैनेजमेंट की वजह से मोनाली इस कदर परेशान हुईं कि बीच में कॉन्सर्ट छोड़कर चली गईं. सिंगर ने ऐसे कॉन्सर्ट खत्म करने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी.

Advertisement

मोनाली ने गुस्से में छोड़ा शो
22 दिसंबर को मोनाली वाराणसी में कॉन्सर्ट के लिए पहुंची थीं. इसके लिए वो और उनकी टीम सुपर एक्साइटेड थे. लेकिन वहां पहुंचकर जो नजारा सिंगर ने देखा, इसके बाद वो अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाईं और बीच में ही कॉन्सर्ट छोड़ने का स्टेज से ऐलान कर दिया. इवेंट ऑर्गनाइज करने वाली कंपनी पर मोनाली ने अपनी भड़ास निकाली. सिंगर ने कॉन्सर्ट बीच में खत्म करने की कई वजहें गिनाईं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें मोनाली ने स्टेज सेटअप ठीक ना होने की बात कही.  

मोनाली ने मांगी माफी

वीडियो में सिंगर कहती हैं- मेरा दिल टूट गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर का क्या हाल है वो तो मैं छोड़ ही देती हूं. पैसे चोरी करने के लिए इन्होंने क्या स्टेज बनाया है समझा नहीं सकती. एंकल इंजरी की संभावना है. डांसर्स मुझे शांत रहने को कह रहे हैं. लेकिन सब कुछ गड़बड़ है. मैं आपके प्रति जवाबदेही हूं, आप मेरे लिए आते हैं. इसलिए मुझे जिम्मेदार ठहराओगे. मैं उम्मीद करती हूं कि इतनी बड़ी बनूं कि खुद इसकी जिम्मेदारी ले पाऊं. फिर किसी फालतू, गैर जिम्मेदार, अनैतिक लोगों के भरोसे ना आऊं. मैं आपसे दिल से माफी मांगती हूं कि ये शो यहीं पर खत्म करना पड़ रहा है. लेकिन मैं जरूर वापसी करूंगी और इससे अच्छा शो आपको दिखाऊंगी.

Advertisement

हालांकि इवेंट ऑर्गेनाइजर्स ने सिंगर के आरोपों को गलत बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोजकों का कहना है मोनाली ने पहले तो अपने होटल में उन्हें चार घंटे से ज्यादा वक्त तक इंतजार कराया था. प्रेस संग बातचीत से इनकार किया. सिंगर की लेटलतीफी की वजह से लोकल मीडिया उनसे बात किए बिना ही चली गई थी.

मोनाली की बात करें तो वो स्विटजरलैंड में रहती हैं. शोज और सिंगिंग कमिटमेंट्स के लिए इंडिया ट्रैवल करती रहती हैं. मोनाली के हिट गानों में 'मोह मोह के धागे',  'जरा जरा टच मी', 'ख्वाब देखे' शामिल हैं. वो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 का हिस्सा थीं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement