Advertisement

लाइव शो के दौरान मोनाली ठाकुर को सांस लेने में हुई दिक्कत, रोकी परफॉर्मेंस, फैंस से मांगी माफी

मोनाली ठाकुर ने बीमार होने की वजह से अपना शो रद्द किया. बीच शो के दौरान उनकी सांस फूलने लगी थी. सिंगर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो गाना गाते हुए वो अचानक से रुक जाती हैं. वो अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहती हैं वो बीमार हैं.

मोनाली ठाकुर मोनाली ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद मोनाली ने शो छोड़ा और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं. 

मोनाली की बिगड़ी तबीयत

पहले मोनाली को दिनहाटा के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. फिर उन्हें कूचबिहार शहर के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया. कुछ समय बाद जब मोनाली को ठीक महसूस हुआ तब वो अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं. जानकारी के मुताबिक, दिनहाटा फेस्टिवल पश्चिम बंगाल के इसी शहर में हो रहा है. मंगलवार की रात फेस्टिवल की सबसे बड़ी हाईलाइट मोनाली थीं. उनके इतंजार में कूचबिहार और दिनहाटा के फैंस शाम से खड़े थे. 

Advertisement
मोनाली ठाकुर

फेसबुक पर मोनाली का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो गाते-गाते बेहोशी की हालत में दिख रही हैं. गाना गाते हुए वो अचानक से रुक जाती हैं. वो अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहती हैं वो बीमार हैं. इसलिए आगे परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. शो रद्द होने की कगार पर है. 

मोनाली की बहन ने क्या कहा?

उनकी बहन मेहुल ठाकुर ने मीडिया को बताया कि मोनाली बीमारी के बावजूद परफॉर्म करने आई थीं. महीनों से वो अलग-अलग राज्यों में शोज कर रही हैं. इस वजह से वो बीमार पड़ गई थीं. मंगलवार को वो छोटे प्लेन से कूचबिहार गई थीं. तभी उन्होंने अनकंफर्टेबल फील करना शरू कर दिया था. क्योंकि प्लेन के अंदर एयर प्रेशर को कंट्रोल करने वाले उपकरण नहीं थे. उनका माइग्रेन शुरू हो गया था. जैसे तैसे वो डेस्टिनेशन पर पहुंचीं, लेकिन परफॉर्म करने से पहले बीमार पड़ गई थीं. इसलिए वो स्टेज से उतरीं. मेहुल ने बताया कि मोनाली मुंबई लौट रही हैं. वो कुछ दिनों के लिए रेस्ट करेंगी.

Advertisement

मोनाली पिछले साल 11 दिसंबर में चर्चा में आई थीं. तब उन्होंने वाराणसी कॉन्सर्ट मिस मैनेजमेंट की वजह से बीच में छोड़ दिया था. मोनाली ने कॉन्सर्ट पूरा न करने के लिए ऑडियंस से माफी मांगी थी. वायरल वीडियो में सिंगर ने स्टेज से मैनेजमेंट कंपनी को सही इंतजाम ना करने के लिए लताड़ लगाई थी.

वर्कफ्रंट पर मोनाली ने अपनी सुरीली आवाज में कई हिट सॉन्ग इंडस्ट्री को दिए हैं, इनमें सवार लूं, मोह मोह के धागे शामिल हैं. फिल्म 'दम लगा के हईशा' के गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए मोनाली को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. 

(Source : Prabir Kundu)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement