Advertisement

दुर्गा अवतार में नजर आईं भोजपुरी स्टार मोनालिसा, कोरोना के बारे में कही ये बात

इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा, "मां दुर्गा इस कोरोना असुर का नाश करें." इसके साथ ही उन्होंने #DurgaPujoReel और #FeelKorboReelKorbo हैशटैग भी दिए हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

बिग बॉस फेम एक्ट्रेस मोनालिसा ने दुर्गा अवतार में वीडियो बनाया है जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मोनालिसा ने दुर्गा फिल्टर का इस्तेमाल किया और मां दुर्गा की तरह ही तैयार हुई हैं. उन्होंने इस इंस्टा रील में काफी एग्रेसिव एक्सप्रेशन्स दिए हैं और उनके सिर पर मां दुर्गा का मुकुट काफी रियल लग रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा, "मां दुर्गा इस कोरोना असुर का नाश करें." इसके साथ ही उन्होंने #DurgaPujoReel और #FeelKorboReelKorbo हैशटैग भी दिए हैं. वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में फैन्स ने उनके इस लुक की काफी तारीफें की हैं जबकि कुछ यूजर्स ने उनकी एक्टिंग पर मजे लिए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

जहां ज्यादातर यूजर्स ने मोनालिसा के दुर्गा लुक की तारीफें की हैं वहीं एक यूजर ने लिखा, "क्या तुम भूल गईं? तुम डायन हो." वहीं मोनालिसा के जरूरत से ज्यादा ओवरएक्टिंग करने पर नाराज एक यूजर ने लिखा, "कट, पैसे कटेंगे ओवरएक्टिंग के." बता दें कि बीते कुछ वक्त से मोनालिसा बिग बॉस में वापसी करने को लेकर चर्चा में थीं.

कहा जा रहा था कि वह बतौर गेस्ट शो में वापसी कर सकती हैं. हालांकि मोनालिसा ने बिग बॉस 14 की स्पेशल गेस्ट में शामिल होने की बात से इंकार किया है. एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने दावा किया है उनके बिग बॉस 14 की स्पेशल होने की खबरें गलत हैं. ना ही वे किसी तरह का कोई प्रोमो शूट कर रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement