Advertisement

देश का मिजाज: OTT के नंबर 1 एक्टर्स बने बॉबी देओल-सुष्मिता सेन 

कोरोना काल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई नए शोज और फिल्मों को देखा गया है. सिनेमाघरों के बंद होने की वजह OTT प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों के बीच अपनी अलग और अहम जगह बनाई है. 2020 OTT का साल रहा, जिसमें कई बढ़िया एक्टर्स के काम को पहचान मिली तो कई के अलग रूप देखने को मिले. साथ ही दर्शकों का शोज और फिल्मों के कंटेंट को चुनने का टेस्ट भी बदलता नजर आया. 

सुष्मिता सेन-बॉबी देओल सुष्मिता सेन-बॉबी देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले शोज और उनके कंटेंट के चर्चे हर तरफ होते हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद से OTT प्लेटफॉर्म्स ने हम सभी की जिंदगी में एक नई और अहम जगह बना ली है. साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले शोज ने कई एक्टर्स को अपनी अलग और नई पहचान बनाने का मौका दिया है. 

Advertisement

ऐसे में दर्शकों के हिसाब से कौन है नंबर 1 OTT स्टार, इसे जानने के लिए आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने सर्वे किया. इस सर्वे में देश का मिजाज यानी मूड ऑफ द नेशन (MOTN) क्या रहा, आइए बताएं. 

सवाल: आपके हिसाब से हमारे देश का नंबर 1 OTT स्टार (फीमेल) कौन है?

इस सर्वे के जवाब में सबसे ज्यादा लोगों ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को नम्बर 1 चुना. सुष्मिता सेन ने साल 2020 में आई डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज आर्या में काम किया था. यह उनकी कमबैक सीरीज थी. 10 साल बाद बड़े पर्दे पर तो नहीं लेकिन OTT प्लेटफॉर्म पर सुष्मिता ने तहलका मचा दिया था. इस शो ने दर्शकों का दिल जीता और एक्ट्रेस संग सीरीज को खूब प्यार दिया. ऐसे में हमारे सर्वे में भी लोगों ने 23% वोटों के साथ सुष्मिता को नंबर 1 चुना. 

Advertisement

बाकी किस एक्ट्रेस को मिले कितने फीसदी वोट, डालिए हमारी लिस्ट पर एक नजर: 

सुष्मिता सेन 23%,  
जाह्नवी कपूर 12% 
भूमि पेड्नेकर 10% 
शेफाली शाह 7% 
राधिता आप्टे 6% 
कियारा आडवाणी 5% 
श्वेता त्रिपाठी 4% 
मिथिला पालकर 4% 
सयानी गुप्ता 3% 
रसिका दुग्गल 1% 
मसाबा गुप्ता 1% 
अन्य 1% 
पता नहीं/ कह नहीं सकते 23% 

सवाल: आपके हिसाब से हमारे देश का नंबर 1 OTT स्टार (फीमेल) कौन है?

इस सर्वे के जवाब में सबसे ज्यादा लोगों ने एक्टर बॉबी देओल को नम्बर 1 चुना. बॉबी देओल ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 से बॉलीवुड में कमबैक किया था. हालांकि साल 2020 में उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स पर आने वाले शोज और फिल्मों में अपना अलग ही रूप दिखाया. उनकी वेब सीरीज आश्रम दर्शकों के बीच हिट रही थी. बॉबी इस सीरीज में ढोंगी बाबा बने नजर आए थे. इस सीरीज को इतना पसंद किया गया कि इसका सेकंड सीजन लाने का ऐलान भी हुआ. हमारे सर्वे में दर्शकों ने बॉबी देओल को 14% वोट्स दिए हैं. 

बाकी किस एक्टर को मिले कितने फीसदी वोट, जानिए:

बॉबी देओल 14% 
राजकुमार राव 13% 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी 11% 
सैफ अली खान 10% 
अभिषेक बच्चन 8% 
पंकज त्रिपाठी 6% 
मनोज बाजपेयी 5% 
जयदीप अहलावत 3% 
प्रतीक गुप्ता 2% 
सूर्य 2% 
जीतेन्द्र कुमार 2% 
अरशद वारसी 1% 
रोनित रॉय 1% 
दिव्येंदु शर्मा 1% 
सुमीत व्यास 1% 
आदिल हुसैन 1% 
पता नहीं/ कह नहीं सकते 20%

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें कि कोरोना काल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई नए शोज और फिल्मों को देखा गया है. सिनेमाघरों के बंद होने की वजह OTT प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों के बीच अपनी अलग और अहम जगह बनाई है. 2020 OTT का साल रहा, जिसमें कई बढ़िया एक्टर्स के काम को पहचान मिली तो कई के अलग रूप देखने को मिले. साथ ही दर्शकों का शोज और फिल्मों के कंटेंट को चुनने का टेस्ट भी बदलता नजर आया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement