Advertisement

Amitabh Bachchan ने खान्स को छोड़ा पीछे, टॉप एक्ट्रेस की रेस में सबसे आगे Deepika Padukone

बॉलीवुड सितारों में टॉप पर माने जाने वाली खान तीकड़ी - शाहरुख, आमिर, सलमान की बात करें तो टिमटिमाते-टिमटिमाते इन्होंने भी चमक बरकरार रखी है. लेकिन बिग बी के आगे आज भी कोई टिक नहीं पाया है. अमिताभ बच्चन हमेशा से नंबर थे और आज भी नंबर वन ही हैं. केबीसी शो होस्ट करना हो या कोई फिल्म, अमिताभ का नाम आ जाए तो फिर उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं होता है.

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

कहते हैं बॉलीवुड में हमेशा उगते सूरज को ही सलाम किया जाता है. लेकिन उनका क्या जो ध्रूव तारे की तरह हमेशा अपनी चमक बनाए रखते हैं. ध्रूव तारे की चमक को कभी कोई चुनौती नहीं दे पाया है. बाकि आसमान में तो कई तारे हैं, बादल ना छाए तो कोई भी तारा चमकता हुआ दिखाई दे जाता है. ऐसी ही कुछ हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी है. फिल्म सुपरहिट हो जाए तो सितारा बेहद चमकीला हो जाता है, फ्लॉप हो जाए तो बादलों में खो जाता है. लेकिन बॉलीवुड का ध्रूव तारा माने जाते हैं अमिताभ बच्चन. जिनकी चमक के आगे सब फीके लगते हैं. फिल्म आए ना आए, फ्लॉप हो या हिट, ये सितारा अपनी चमक नहीं खोता है. 

Advertisement

बिग बी की चमक बरकरार

बात करें अगर इन्हीं सितारों में टॉप पर माने जाने वाली खान तीकड़ी - शाहरुख, आमिर, सलमान की तो टिमटिमाते-टिमटिमाते इन्होंने भी चमक बरकरार रखी है. लेकिन बिग बी के आगे आज भी कोई टिक नहीं पाया है. अमिताभ बच्चन हमेशा से नंबर थे और आज भी नंबर वन ही हैं. केबीसी शो होस्ट करना हो या फिल्म में काम, अमिताभ का नाम आ जाए तो फिर उसका कोई रिप्लेसमेंट नहीं होता है. तो ऐसे में जानना जरूर हो जाता है कि बॉलीवुड के बाकी ए-लिस्ट एक्टर्स की चमक फैंस के बीच कितनी बरकरार रही है? इस बात को जानने के लिए इंडिया टुडे ने हाल ही में एक मिजाज सर्वेक्षण किया है, जिसके रिजल्ट आपको बताएंगे तो हैरानी जरूर होगी. 

शाहरुख की संभली किस्मत

सबसे पहले आपको बताते हैं बॉलीवुड के किंग खान का हाल. शाहरुख खान पिछले कुछ समय से फिल्मों से गायब थे. 2017 में आई 'जब हैरी मेट सेजल' और 2018 में आई 'जीरो' के बाद से शाहरुख मेन लीड के तौर पर सिनेमा से गायब हो गए. 2019 में किंग खान सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' में स्टोरी नैरेट करते सुनाई दिए थे. फिर वो सोशल मीडिया पर कभी-कभी फैंस के साथ आस्क मी एनिथिंग का सेशन करते दिखाई पड़ जाते थे. 

Advertisement

पॉपुलैरिटी में शाहरुख की बादशाहत पिछले साल डगमगाई जरूर थी, लेकिन इस साल वो फिर से अपनी चमक वापस पाते दिखाई दे रहे हैं. सर्वे में शाहरुख को पिछले साल जहां सिर्फ 5% लोगों का साथ मिला था. वहीं इस बार ये आंकड़ा बढ़ के 15% हो गया है. जाहिर है कि शाहरुख की आने वाली तीन फिल्मों (पठान, डंकी, जवान) ने उन्हें वापस उनके मुकाम पर लाने में मदद की है. शाहरुख हमारी लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.

इसके बाद बारी आती है बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की. जिन्हें इस बार शाहरुख ने महज तीन फिल्मों का ऐलान कर ही तीसरे पायदान पर धकेल दिया है. अक्षय लगभग हर फिल्म 40 दिन में पूरी कर लेते हैं. लेकिन इस साल उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई है. चाहे वो बिग बजट 'सम्राट पृथ्वीराज' हो या पारिवारिक फिल्म 'रक्षा बंधन'. अक्षय कुमार पिछली बार 12%  के साथ दूसरे नंबर पर थे, इस बार वो 10% के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. 

सलमान खान की डगमगाए सितारे

इसी के साथ चौथे नंबर पर 9% के साथ साउथ के सुपरस्टार और भगवान की तरह पूजे जाने वाले एक्टर रजनीकांत हैं. पांचवा नंबर आता है बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान का. सर्वे में सलमान को 7% मिला है. जाहिर है कि सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डगमगा गई थीं. 2021 में आई 'राधे' और अंतिम बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. जिस वजह से उनकी पॉपुलैरिटी में भी गिरवाट देखने को मिली है. खान्स की अगर बात चली है तो बता दें कि आमिर खान भी इससे अछूते नहीं हैं. साल में एक फिल्म करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर की किस्मत भी झूलती ही रही. 

Advertisement

महिला मोर्चा ने गाड़े झंडे

सर्वे में बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज ने भी बाजी मारी है. दीपिका पादुकोण ने कान्स में जबरदस्त जलवा बिखेरा. फिल्म 'गहराइयां' में उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की गई थी. पिछले सर्वें में वो जहां महज 7% पर थीं, इस बार उन्होंने सीधा 21% पर छलांग मारी है. कटरीना कैफ से नंबर वन का ताज छीनकर उन्होंने अपने नाम कर लिया है. दीपिका के बाद कटरीना 9% पर रहीं. वहीं क्यूट एंड टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 9% के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इसके बाद चौथे नंबर पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (8%) और पांचवे पायदान पर बेबाक कंगना रनौत (7%) हैं. 

इस बार थियेटर्स से हटकर ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी बोल बाला रहा है, तो भला इसके स्टार्स कैसे पीछे रह सकते हैं. ओटीटी पर देश के नंबर वन स्टार मनोज बाजपेयी (21%) हैं. उनके बाद पंकज त्रिपाठी (13%) और सैफ अली खान (11%) का नंबर आता है. ओटीटी पर एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी की बात करें तो पहले पायदान पर सुष्मिता सेन (22%) ने कब्जा किया हुआ है. दूसरे नंबर पर राधिका आप्टे (14%) हैं और तीसरे पर रवीना टंडन (13%) काबिज हैं.

देश का मिजाज सर्वे इस बात पर डिपेंड करता है कि अपने काम के बलबूते पर किसने कितनी लोकप्रियता हासिल की है. दर्शकों ने किन एक्टर्स की कितनी सराहना की. किस एक्टर ने अपने शानदार और जानदार काम से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच पाया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement