Advertisement

लाल आंखें, चेहरे पर तेज, 'ब्रह्मास्त्र' में Mouni Roy का लुक देख यूजर्स बोले- Naagin is Back

टीजर में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन का भी पहला लुक सामने आ चुका है. हर कोई मौनी रॉय के अवतार को देखकर चौंक गया है. दरअसल, फिल्म में मौनी रॉय विलेन बनीं नजर आएंगी. लुक की बात करें तो मौनी रॉय की लाल आंखे, चेहरे पर तेज, हैवी मेकअप, बोल्ड लिप्स और गले में तंत्र विद्या से बनी मालाएं नजर आ रही हैं.

मौनी रॉय मौनी रॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • 'ब्रह्मास्त्र' से सामने आया मौनी का लुक
  • ट्रोल्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस टीजर के साथ मेकर्स ने बताया है कि आखिर फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा. 15 जून को पता चलेगा कि आखिर 'शिवा' के पास ब्रह्माण से बुरी शक्तियों को खत्म करने की कौन सी पावर्स हैं. आलिया भट्ट फिल्म में 'ईशा' के रोल में नजर आएंगी. 

Advertisement

लुक के लिए मौनी हुईं ट्रोल
टीजर में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन का भी पहला लुक सामने आ चुका है. हर कोई मौनी रॉय के अवतार को देखकर चौंक गया है. दरअसल, फिल्म में मौनी रॉय विलेन बनीं नजर आएंगी. लुक की बात करें तो मौनी रॉय की लाल आंखे, चेहरे पर तेज, हैवी मेकअप, बोल्ड लिप्स और गले में तंत्र विद्या से बनी मालाएं नजर आ रही हैं. काले कपड़ों में यह एकदम 'चुडैल' जैसी दिख रही हैं. हालांकि, यह हमारा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है. 

मौनी रॉय का लुक देखकर हर कोई यही कह रहा है कि 'नागिन' वापस आ चुकी है. मौनी रॉय का लुक इतना इंटेंस है कि यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इनके लुक पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए हैं. एक्ट्रेस एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के दो सीजन में नजर आ चुकी हैं. दोनों में ही वह ऑनस्क्रीन नागिन बनी थीं. इसके अलावा मौनी रॉय के लुक को देखकर कुछ यूजर्स का कहना है कि वह एकदम मार्वल की स्कार्लेट विच की तरह दिख रही हैं, इसलिए मौनी को 'इंडियन स्कार्लेट विच' कहा जा सकता है. 

Advertisement

इस दिन रिलीज होगा Brahmastra Part One: Shiva का ट्रेलर, रणबीर बोले- 'खेल अब शुरू'

फिल्म की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है. इस फिल्म को एसएस राजामौली ने बनाया है और प्रोडक्शन का पूरा काम करण जौहर ने संभाला है. ऐसा पहली बार होने वाला है जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रियल लाइफ कपल ऑनस्क्रीन जोड़ी में साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म सिनेमाघरों में 9 सितंबर को रिलीज होगी. यह हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement