
बॉलीवुड इंडस्ट्री का क्रिकेट के साथ तो गहरा नाता रहा ही है मगर इसके अलावा फुटबाल भी एक ऐसा गेम है जो स्टार्स का फेवरेट है. रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहिम समेत कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जो इस गेम को खेलते हैं. इसके अलावा इस गेम के चाहने वालों की भी कमी नहीं है. अब जरा सोचिए कि अगर किसी फुटबॉल प्रेमी की मुलाकात किसी महान फुटबॉल प्लेयर से अचानक हो जाए तो क्या होगा. ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर की मुलाकात सुपरस्टार फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम से हो गई.
मृणाल-मौनी राय की फोटोज पर रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट
मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय कतर के दोहा में F1 टुर्नामेंट का लुत्फ उठाने पहुंची थीं. इसी दौरान एक्ट्रेस को डेविड बेकहम से मिलने का मौका मिला. दोनों ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और फोटोज भी शेयर कीं. मृणाल ठाकुर ने डेविड संग फोटोज शेयर कीं. इसमें वे प्रिंटेड ड्रेस और ब्लू जीन्स में नजर आ रही थीं. वहीं डेविड बेकहम की बात करें तो वे फॉर्मल्स में थे. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- और ये हो गया! मेरे जीवन की अबतक की सबसे शानदार रात. @davidbeckham @f1 @fabdoha ❤️✨ क्या आप लोगों को जलन हो रही है?
मृणाल की इस फोटो पर कई सारे स्टार्स ने रिएक्ट किया है और हार्ट इमोजी शेयर किया है. अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर रणवीर सिंह ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा- “Sex God!”. इसके अलावा कश्वर मर्चेंट, अभिमान्यू देसाई और दुलकीर सलमान ने भी रिएक्ट किया है. वहीं मौनी राय ने डेविड संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- ये अभी-अभी क्या हुआ?! श्रेष्ठ @davidbeckham.उनकी पोस्ट पर भी रणवीर सिंह, अनीता हसनंदानी, दिशा परमार और अनुषा दांडेकर ने रिएक्ट किया.
कार्तिक संग धमाका में नजर आई हैं मृणाल सिन्हा
वर्क फ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर को पिछली बार फरहान अख्तर की फिल्म तूफान में देखा गया था. इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म धमाका भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है जिसमें वे कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आ रही हैं. वहीं मौनी रॉय की बात करें तो उन्हें पिछली बार राजकुमार राव संग फिल्म मेड इन चाइना में देखा गया था.