
दिग्गज सिंगर आशा भोसले से एक बार मिलने का सपना कई लोगों का है. एक्ट्रेस मौनी रॉय भी उन लोगों में से एक हैं, जो आशा भोसले और उनकी खूबसूरत आवाज और गानों की बहुत बड़ी फैन हैं. आशा भोसले ने हाल ही में रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर में गेस्ट के तौर पर शिरकत की. इस दौरान शो की जज मौनी रॉय लेजेंडरी सिंगर संग फैन मोमेंट शेयर करती हुई नजर आईं.
आशा भोसले संग मौनी का फैन मोमेंट
किड्स डांसिंग शो में लता मंगेशकर को डेडीकेट करते हुए एक स्पेशल एपिसोड रखा गया है, जिसमें आशा भोसले शिरकत करेंगी. शो में अपनी फेवरेट स्टार से मिलकर मौनी रॉय खुशी से झूम उठीं.
एक्ट्रेस ने अब आशा भोसले के साथ अपनी एक स्पेशल फोटो शेयर की है. फोटो में आशा भोसले चेयर पर बैठी हुई नजर आ रही हैं, जबकि मौनी रॉय जमीन पर बैठे हुए आशा भोसले से किसी बात पर चर्चा करती हुई दिखाई दे रही हैं. फोटो के बैकग्राउंड में लता मंगेशकर की बड़ी सी तस्वीर भी नजर आ रही हैं, जिसने इस फोटो को काफी स्पेशल बना दिया है. आशा भोसले, लता मंगेशकर और मौनी रॉय को एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
KGF के 'रॉकी' की ऑनस्क्रीन मां रियल लाइफ में हैं काफी गॉर्जियस, तस्वीरें देख उड़ेंगे होश
BSF जवानों के लिए Ram Charan के पर्सनल शेफ ने बनाया खाना, यादगार दिन की शेयर की फोटोज
खास है मौनी का कैप्शन
मौनी रॉय ने ये खास फोटो शेयर करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है. मौनी ने लिखा- डीआईडी के सेट पर आपसे मिलकर और आपके साथ दिन गुजारकर सपना सच हो गया है आशा जी. ये एक म्यूजिकल दिन था, जो आपकी खूबसूरत आवाज, लता जी की यादों से भरा रहा. वो हम सब के अंदर हमेशा रहेंगी. हम आप दोनों से बहुत प्यार करते हैं.
मौनी ने शो का एक और प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आशा भोसले लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट देती हुई नजर आ रही हैं. मौनी के पोस्ट से तो साफ हो गया है कि शो का अपकमिंग एपिसोड काफी ग्रैंड और यादगार होने वाला है.