Advertisement

स्विमिंग पूल के किनारे पार्टी में सबके सामने Mouni Roy-Suraj Nambiar ने किया लिपलॉक, वीडियो वायरल

कुछ दिनों पहले मौनी रॉय का गृह-प्रवेश वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक्ट्रेस इमोशनल होती नजर आई थीं. यहां भी सूरज, मौनी के गाल पर किस देते हुए दिखाई दिए थे. वायरल वीडियो में मौनी रॉय पहले तो रीति-रिवाजों के साथ गृह-प्रवेश करती हैं.

मौनी रॉय, सूरज नांबियार मौनी रॉय, सूरज नांबियार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • लिपलॉक पर खत्म हुआ वीडियो
  • 27 जनवरी को हुई थी मौनी-सूरज की शादी

एक्ट्रेस मौनी रॉय इस समय सातवें आसमान पर हैं. सपोर्टिव लोग और दोस्तों से घिरीं हैप्पी ब्राइड मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह शादी के बाद सूरज नांबियार और दोस्तों संग पूल पार्टी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो की खास बात यह है कि इसकी शुरुआत मस्ती, मजाक, डांस और ड्रिंक्स के साथ होती है, लेकिन अंत मौनी और सूरज के बीच होने वाले लिपलॉक पर होता है. एक हफ्ता पहले ही मौनी और सूरज ने बंगाली और मलयाली रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं. गोवा में इनकी सेरेमनी ऑर्गेनाइज हुई थी. इस शादी में केवल मौनी और सूरज के करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे. 

Advertisement

मौनी-सूरज का लिपलॉक वीडियो
शादी की सेरेमनी के बाद कपल ने दोस्तों और परिवार वालों के लिए पूल पार्टी रखी थी. जहां सभी अपने बीच आउटफिट में नजर आए. प्रिंटेड ब्लू टॉप और स्कर्ट के साथ मौनी ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा हुआ था. वहीं, सूरज व्हाइट पैंट शर्ट में नजर आए थे. इस पूल पार्टी में मीत ब्रोस, मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी समेत कई लोग साथ में एन्जॉय करते नजर आए. इसके अलावा सूरज अपने दोस्तों संग पूल में भीगते और फोटो क्लिक कराते भी दिखाई दिए. वीडियो के आखिर में मौनी संग सूरज लिपल़क करते नजर आए जो वीडियो का अहम पार्ट है. वीडियो शेयर करते हुए मौनी ने कैप्शन में लिखा, "मेरे फूल्स का झुंड."

कुछ दिनों पहले मौनी रॉय का गृह-प्रवेश वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक्ट्रेस इमोशनल होती नजर आई थीं. यहां भी सूरज, मौनी का गाल पर किस देते हुए दिखाई दिए थे. वायरल वीडियो में मौनी रॉय पहले तो रीति-रिवाजों के साथ गृह-प्रवेश करती हैं. इसके बाद मौनी शादी के बाद होने वाली अंगूठी ढूंढने की रस्म अपने पति संग करती दिखाई देती हैं. अंगूठी ढूंढने की मजेदार रस्म में मौनी रॉय जीत जाती हैं. 

Advertisement

लाल साड़ी-माथे पर सिंदूर, देखें नई नवेली दुल्हन मौनी रॉय की तस्वीर

मौनी के पोस्ट वेडिंग फेस्टिविटीज के मजेदार वीडियोज फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं. फैन्स कपल को हमेशा एक-दूसरे के साथ खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. मौनी रॉय वीडियो में रेड कलर की बनारसी साड़ी पहने दिखाई दी हैं. मांग में सिंदूर और कानों में झुमके पहने न्यूली मैरिड मौनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. मौनी रॉय ने 27 जनवरी को सूरज नांबियार संग गोवा में इन्टिमेट वेडिंग की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement