
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री निरोत्तम मिश्रा के अल्टीमेटम के बाद फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा लिया है. नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची को विज्ञापन हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर विज्ञापन नहीं हटा तो वह कानूनी कदम उठाएंगे. अब जब मंगलसूत्र का विज्ञापन हट गया है, तो एक बार फिर निरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किया है.
निरोत्तम मिश्रा ने जारी किया वीडियो
इस बार निरोत्तम मिश्रा एक और वॉर्निग के साथ डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के पीछे आए हैं. उनका कहा है कि अब अगर दोबारा डिजाइनर ने ऐसी गलती की तो वह चेतावनी नहीं देंगे बल्कि सीधे कार्रवाई करेंगे. नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि ''फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा दिया है, इसलिए अब इस मामले का पटाक्षेप हो चुका है. हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे कृत्य को हम सब्यसाची और डाबर कंपनी की पहली बार की भूल मान रहे हैं. अगर आगे दोबारा ऐसा हुआ तो चेतावनी नहीं, सीधे कार्रवाई होगी.''
मंगलसूत्र एड पर विवाद, 24 घंटे का अल्टीमेटम, डिजाइनर Sabyasachi ने वापस लिया विज्ञापन
रविवार को दिया था अल्टीमेटम
रविवार, 31 अक्टूबर को नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी को चेतावनी दी थी कि वह 24 घंटे में मंगलसूत्र का विवादित विज्ञापन नहीं हटाते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि एमपी से पुलिस भी भेजी जाएगी. नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी के कुछ ही घंटे बाद सब्यसाची ने अपने मंगलसूत्र के विज्ञापन को हटा लिया था. उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि उनका मकसद लोगों की भावना आहत करना नहीं था.