Advertisement

'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले दिन की धुआंधार कमाई, शाहिद-अजय की फिल्मों को छोड़ा पीछे

'मिस्टर एंड मिसेज माही' को सिनेमा लवर्स डे का तगड़ा फायदा मिला और सस्ते टिकट की वजह से फिल्म को तगड़ा फुटफॉल मिला. क्रिटिक्स से फिल्म को मिले रिव्यू पॉजिटिव ही नजर आए और वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा रहा. पहले दिन की कमाई से फिल्म ने 2024 की कई हिट्स को पीछे छोड़ा है.

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने रिलीज के दिन से ही थिएटर्स में माहौल जमाना शुरू कर दिया है. क्रिकेट के बैकग्राउंड वाली इस ड्रामा फिल्म का ट्रेलर और गाने देखने के बाद तो जनता इसके लिए एक्साइटेड ही थी, मगर 'सिनेमा लवर्स डे' के 99 रुपये वाले टिकट ने कमाल ही कर दिया. 

एक इमोशनल फैमिली ड्रामा लेकर आई इस फिल्म के लिए शुक्रवार को कई थिएटर्स हाउसफुल रहे तो बाकियों में शोज की ऑक्यूपेंसी जबरदस्त रही. 40 करोड़ रुपये (रिपोर्टेड बजट) में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' एक मीडियम बजट फिल्म है, लेकिन पहले ही दिन इसे शानदार ओपनिंग मिली है. राजकुमार और जाह्नवी की फिल्म ने इस साल की कई हिट्स के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

पहले दिन किया जमकर कलेक्शन 
'मिस्टर एंड मिसेज माही' को सिनेमा लवर्स डे का तगड़ा फायदा मिला और सस्ते टिकट की वजह से फिल्म को तगड़ा फुटफॉल मिला. क्रिटिक्स से फिल्म को मिले रिव्यू पॉजिटिव ही नजर आए और वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा रहा. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'मिस्टर एंड मिसेज' माही ने पहले ही दिन 7-8 करोड़ की रेंज में नेट कलेक्शन किया है. 

अजय देवगन-शाहिद कपूर की फिल्म से बड़ी ओपनिंग 
2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' को मिली. फिल्म ने पहले दिन 24.60 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे नंबर पर 16 करोड़ के साथ, टाइगर श्रॉफ-अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' है, जो फ्लॉप रही थी. अजय देवगन की हिट 'शैतान' ने 15 करोड़ से शुरुआत की. जबकि करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की 'क्रू' को 10 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिली. 

Advertisement

अजय देवगन की फ्लॉप फिल्म 'मैदान' और शाहिद कपूर की हिट 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पहले दिन 7 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. राजकुमार और जाह्नवी की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' फाइनल आंकड़े आने पर इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ सकती है. 

ऑक्यूपेंसी देखते हुए ये पूरा चांस है कि फिल्म का फाइनल फर्स्ट डे कलेक्शन 8 करोड़ से ज्यादा पहुंच जाए. साल की एक और बड़ी हिट, यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' भी 6 करोड़ के करीब ओपनिंग के साथ, 'मिस्टर एंड मिसेज माही' से पीछे हो गई है. 

राजकुमार के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग 
2018 में आई हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री' अबतक राजकुमार राव के करियर की सबसे बड़ी हिट है. इस फिल्म ने पहले दिन 6.82 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और ये अबतक राजकुमार राव के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग थी. अब ये लगभग साफ है कि 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले दिन कम से कम 7 करोड़ का कलेक्शन तो किया ही है. और ये राजकुमार के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. 

2018 में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर की ये सिर्फ तीसरी थिएट्रिकल रिलीज है. उनकी डेब्यू फिल्म 'धड़क' को जहां पहले दिन 8.71 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. वहीं, कोविड के बीच रिलीज हुई, राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म 'रूही' को 3 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के साथ जाह्नवी के खाते में भी एक बड़ी ओपनिंग दर्ज हो गई है. 

Advertisement

पहले दिन तो सस्ते टिकट के दम पर 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने कमाल किया ही है. लेकिन शनिवार से जब टिकट के रेट्स फिर पहले जैसे होंगे तो, शुक्रवार को भीड़ से मिली तारीफ काम आएगी और फिल्म की कमाई लगभग पहले दिन के लेवल तक पहुंच सकती है. एक अच्छे जंप के साथ राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म सॉलिड वीकेंड कलेक्शन जुटा सकती है, जो इसे पहले ही हफ्ते में हिट करवा देगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement