Advertisement

कैसे मृणाल ठाकुर ने छोटे पर्दे से तय किया बॉलीवुड तक का सफर, बताया सफलता का राज

मृणाल ठाकुर ने अभी अपने करियर में बहुत लंबा सफर तय नहीं किया मगर छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक पहुंचने का सफर तो उन्होंने तय कर ही लिया है और इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल पीरियड के बारे में बताया है.

मृणाल ठाकुर मृणाल ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई सारे कलाकार ऐसे हैं जो बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं तो कुछ कलाकार अपनी मेहनत से छोटे पर्दे से बड़े बर्दे का सफर तय करते हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी टीवी की दुनिया से ही शुरुआत की थी और कुछ समय में ही वे किंग ऑफ बॉलीवुड बन गए. भले ही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अभी अपने करियर में बहुत लंबा सफर तय नहीं किया मगर छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक पहुंचने का सफर तो उन्होंने तय कर ही लिया है और इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल पीरियड के बारे में बताया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कहा कि- जब मैं फिल्मों में ट्राए करने की बात करती थी तो लोग मुझे डिसकरेज करते थे. लोगों का ऐसा मानना था कि मैं फिल्मों में काम नहीं कर पाऊंगी. मैं सिर्फ टीवी के लिए बनी हूं. पर मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे ऐसा कहा. क्योंकि अगर वे ऐसे कमेंट ना करते तो मैं आज यहां तक नहीं पहुंच पाती. आज मैं जहां पर भी हूं उससे मैं बहुत खुश हूं. मैंने लोगों की आलोचना को एक मोटिवेशन की तरह लिया और यहां तक का सफर तय किया. लोगों की मानसिकता में ये बात थी कि टीवी के लोग फिल्मों में काम नहीं कर सकते. मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिन्होंने इस भ्रम को तोड़ा है. मुझे पता था कि मैं फिल्मों में काम करने के लिए ही बनी हूं. 

Advertisement

 

शाहिद की जर्सी में आएंगी नजर

बता दें कि एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से लोगों को काफी इंप्रेस किया था. वे फिल्म लव सोनिया में नजर आईं. इसके बाद वे सुपरस्टार ऋतिक रोशन संग फिल्म सुपर 30 का हिस्सा बनीं. अब एक्ट्रेस एक और बड़ी फिल्म में नजर आएंगे. वे शाहिद कपूर के अपोजिट फिल्म जर्सी में नजर आएंगी. यही नहीं, वे फरहान अख्तर की फिल्म तूफान का भी हिस्सा हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement