Advertisement

Mrunal Thakur को याद आए बॉलीवुड के शुरुआती दिन, बोलीं- घर जाकर रोया करती थी

'कुमकुम भाग्य' में अपने किरदार बुलबुल से इन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. काफी मशहूर हुईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने का मन बनाया. विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30' से इन्होंने अपने डेब्यू किया. ऋतिक रोशन संग स्क्रीन शेयर की.

मृणाल ठाकुर मृणाल ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • मृणाल का मुश्किलों भरा रहा बॉलीवुड सफर
  • पैरेंट्स ने बांधी हिम्मत

इंडस्ट्री में मृणाल ठाकुर का अपना एक अलग चार्म है. अपने हार्ड वर्क और टैलेंट के दम पर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. टीवी शो 'मुझसे कुछ कहती ये खामोशियां' से मृणाल ठाकुर ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 'कुमकुम भाग्य' में अपने किरदार बुलबुल से इन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. काफी मशहूर हुईं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने का मन बनाया. विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30' से इन्होंने अपने डेब्यू किया. ऋतिक रोशन संग स्क्रीन शेयर की.

Advertisement

इसके बाद से इनकी किस्मत चमकती चली गई. यह 'बाटला हाउस', 'घोस्ट स्टोरीज', 'तूफान' और 'धमाका' में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'जर्सी' में भी यह दिखाई देंगी. फिल्म 31 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी. शाहिद संग मृणाल ठाकुर भी फिल्म के प्रमोशन्स में व्यस्त थीं, लेकिन ओमिक्रॉन के कारण फिल्म की रिलीज को अब अनिश्चितकाल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. मेकर्स ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज की तारीख बताई गई हो. 

मुश्किलों भरा रहा मृणाल का बॉलीवुड सफर
मृणाल ठाकुर का कहना है कि उनकी बॉलीवुड जर्नी आसान बिल्कुल नहीं रही. हाल ही में एक इंटरव्यू में मृणाल ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में एक न्यूकमर थीं तब उनके साथ एक अलग तरीके से बर्ताव किया जाता था और घर पहुंचने के बाद वह रोया करती थीं. बॉलीवुड बबल संग बातचीत में मृणाल ठाकुर ने कहा, "जब मैं बॉलीवुड में अपने करियर को शुरू ही कर रही थी, तब मेरे साथ अजीब तरह से बर्ताव होता है. रात में जब घर लौटती थी तो रोती थी. मैं अपने पैरेंट्स से कहती थी कि मुझे यह अच्छा नहीं लगता है. वे कहते थे कि मृणाल तुम आज से 10 साल बाद की अपनी जिंदगी देखो. लोग तुमसे इंस्पायर होंगे, तुम्हें देखेंगे, कहेंगे कि अगर यह लड़की कर सकती है तो मैं भी कर सकती हूं यार."

Advertisement

Mrunal Thakur के वजन ने बिगाड़ी बात, वरना मिल जाता Salman Khan की सुल्तान में काम

मृणाल ठाकुर आगे कहती हैं कि मैं अपने पैरेंट्स के लिए इतनी थैंकफुल हूं कि जो चीज मेरे पास नहीं भी थी न, मेरे पैरेंट्स ने मुझे सिखाया कि मेहनत करो और उसे पाओ. मैं सच में उनकी आभारी हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement