
क्रिकेट के बादशाह महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के करोड़ों फैन्स हैं. लेकिन धोनी सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं हैं. कुछ कमर्शियल एड्स का भी ये हिस्सा रहते हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स संग भी धोनी ने काम किया है. इस बार धोनी और बॉबी देओल की जोड़ी बनी है. दोनों ही एक कमर्शियल एड में नजर आने वाले हैं. पर इसको लेकर दोनों ही थोड़ा माहौल बना रहे हैं.
बॉबी-धोनी का वीडियो
बॉबी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस बार बॉबी ने धोनी का एक राज खोल दिया है. दरअसल, हुआ यूं कि एमएस धोनी ने बॉबी को मैसेज किया कि उनके पास जो वीडियो है वो डिलीट कर दें, क्योंकि वो काफी अजीब है. बॉबी ने जल्दी से इस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर ट्विटर पर डाल दिया.
बॉबी ने जो स्क्रीन ग्रैब शेयर किया है, उसमें एमएस धोनी द्वारा आया मैसेज साफ नजर आ रहा है. बॉबी ने रिप्लाई में लिखा- ठीक है माही भाई, कर दूंगा डिलीट. पर दोनों की ये बातचीत एक एड को लग रही है. हैशटैग में बॉबी ने ये बात लिखी है. साथ ही कहा है कि वो तो वीडियो लीक करने वाले थे. अच्छा हुआ धोनी ने उन्हें समय से मैसेज कर दिया.
फैन्स कर रहे सवाल
फैन्स इस बात को लेकर सरप्राइज्ड हैं कि आखिर ऐसा कौन सा वीडियो है जो बॉबी देओल के पास है और धोनी भाई उसे डिलीट करने के लिए कह रहे हैं. कुछ फैन्स तो ये डिमांड कर रहे हैं कि बॉबी वो वीडियो शेयर कर दें थोड़ी देर के लिए, फिर चाहे वो डिलीट कर दें. फैन्स लिख रहे हैं- ऐसा क्या ही छिपाना है जो दोनों के बीच हुआ है. आखिर ये वीडियो है किस सिलसिले में, ये तो बता ही सकते हैं. पर एक्टर ने अपने फैन्स को कुछ भी अपडेट नहीं दिया है. उम्मीद है जल्द ये राज खुलेगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल आखिरी बार फिल्म 'एनीमल' में विलेन के रोल में नजर आए थे. संदीप वांगा रेड्डी निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली पिक्चर बनी थी. रणबीर कपूर इसमें लीड रोल में नजर आए थे. बॉबी का इसमें एक डांस स्टेप था जो बाद में काफी वायरल हुआ.
जल्द ही बॉबी 'Kanguva' में नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर इसमें भी विलेन का रोल ही अदा कर रहे हैं. बॉबी का लुक उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने रिवील किया था. फैन्स काफी खुश हुए थे.