Advertisement

अगर महेश बाबू को बॉलीवुड नहीं लगता फिट तो इसमें गलत क्या है? बोले मुकेश भट्ट

महेश बाबू के बयान को मोड़-तोड़कर पेश किया गया. सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने उनके इस बयान पर रिएक्ट भी किया. इस कड़ी में फिल्ममेकर मुकेश भट्ट का भी नाम शामिल है.

मुकेश भट्ट, महेश बाबू मुकेश भट्ट, महेश बाबू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • महेश बाबू के बयान पर मुकेश भट्ट ने किया रिएक्ट
  • महेश बाबू के बयान पर चल रही कॉन्ट्रोवर्सी
  • बॉलीवुड में मच गया है हंगामा

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के एक बयान को लेकर खूब हंगामा मचा है. दरअसल, महेश बाबू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया था कि अगर उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिले तो वह क्या करेंगे? इसपर महेश बाबू ने कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता. ऐसे में मैं उस इंडस्ट्री में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता. बस फिर देर किस बात की थी, महेश बाबू के बयान को मोड़-तोड़कर पेश किया गया. सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने उनके इस बयान पर रिएक्ट भी किया. इस कड़ी में फिल्ममेकर मुकेश भट्ट का भी नाम शामिल है. 

Advertisement

मुकेश भट्ट ने किया रिएक्ट
इंडिया टुडे संग बातचीत में मुकेश भट्ट ने महेश बाबू के इस बयान पर अपनी राय दी है. मुकेश भट्ट ने कहा, "अगर बॉलीवुड महेश बाबू की फीस अफॉर्ड नहीं कर सकता तो अच्छी बात है. मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. मैं उस जगह की इज्जत करता हूं, जहां से वह आते हैं. उनके अंदर टैलेंट है और उनके इस टैलेंट की कीमत भी है जो उन्होंने इतने सालों में बनाई है. वह एक सक्सेसफुल एक्टर हैं और वह जो हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से चाहते हैं तो ऐसे में अगर हमारा बॉलीवुड उनकी एक्स्पेक्टेशन पर खरा नहीं उतरता है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं. मैं उन्हें ऑल द बेस्ट बोलना चाहता हूं."

'बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता' बोलकर फंसे Mahesh Babu ने दी सफाई, कहा- सिनेमा से प्यार करता हूं

Advertisement

मुकेश भट्ट ने आगे कहा, "कोई किसी के प्राइस टैग से इतना उत्तेजित क्यों हो रहा है. अगर मुझे किसी के लिए फ्री में काम करना हो तो यह मेरी च्वॉइस है. या अगर मैं 100 करोड़ की डिमांड करूं किसी प्रोजेक्ट के लिए तो भी वह मेरी च्वॉइस है. यह कहते हुए मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हमारी इंडस्ट्री में कोई फिक्स्ड प्राइस नहीं है. मैंने उन एक्टर्स के साथ काम किया है, जिन्होंने आधे पैसों में मेरे लिए काम किया. कई बार इसका उल्टा भी हुआ है. यहां डायरेक्टर्स, एक्टर्स और हीरोज की फीस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति पर निर्भर करती है. इस इंडस्ट्री में कई तरह के ह्यूमन इमोशन्स हैं. यह एक स्थिर इंडस्ट्री नहीं है. एक एक्टर, डायरेक्टर और फिल्म में कई चीजों को देखकर फीस तय की जाती है."

फ्लॉप होने का डर या स्टारडम पर असर! Mahesh Babu के बॉलीवुड से तौबा करने की कहीं ये तो वजह नहीं?

मुकेश भट्ट ने कहा कि मेकर्स के साथ आपके रिलेशनशिप कैसे हैं. आप किसी के साथ किस तरह काम करना चाहते हो, यह सब कई बातों पर निर्भर करता है. अगर कोई एक्टर किसी सक्सेसफुल फिल्ममेकर संग काम करना चाहता है तो वह कई बार फ्री में भी काम कर देता है. कई बार लोग अपनी मेहनत से आगे बढ़डकर उस फिल्ममेकर के लिए चीजें कर देते हैं. मैं इस इमोशन की कद्र करता हूं. हम इन्हीं इमोशन्स पर काम करते हैं. 

Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने किया रिएक्ट
राम गोपाल वर्मा ने कहा, "बतौर एक्टर यह उनकी च्वॉइस है. मैं सच कहूं तो नहीं जानता कि उन्होंने किस वजह से कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता. ऐसा कहने के पीछे उनकी क्या वजह रही. अगर साउथ इंडियन फिल्मों की बात करें तो वह डब होती हैं, फिर रिलीज होती हैं. उससे पैसा कमाया जाता है. बॉलीवुड कोई कंपनी नहीं है. मीडिया द्वारा दिया एक लेबल है. एक मूवी कंपनी या प्रोडक्शन हाउस आपसे फिल्म करने के लिए कहेगा, जिसकी वह कीमत आपको अदा करेगा. वह बॉलीवुड को इस तरह जनरलाइज कैसे कर सकते हैं. मैं नहीं समझ पा रहा हूं. बॉलीवुड कंपनी नहीं है तो जब महेश ने बयान दिया, वह समझ के परे है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement