
मुझे सक्सेफुल बनाने में बहुत से मेकर्स का हाथ
अपनी जर्नी पर मुकेश कहते हैं, मैं उन तमाम लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे प्रफेशन को तवज्जो दी, रिस्पेक्ट दिया और कास्टिंग को एक प्रोफेशन समझा. उनकी वजह से यह मुकाम हासिल कर पाया हूं. इस जर्नी में हर उन डायरेक्टर्स का नाम लूंगा, जिन्होंने मुझे मौका दिया है. मेरे इस सक्सेस में उनका भरपूर योगदान रहा है.क्योंकि पहले इस प्रफेशन को लोग सीरियसली नहीं लिया करते थे. बता दें, मुकेश ने पिछले साल ही बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था. मुकेश की पहली फिल्म दिल बेचारा थी. जिसमें उन्होंने अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को बतौर लीड लिया था.
कास्टिंग है मेरा पहला प्यार
डायरेक्शन में कदम रख चुके मुकेश से जब पूछा गया कि क्या वे कास्टिंग छोड़कर पूरी तरह डायरेक्शन में डूबने का प्लान कर रहे हैं. जवाब में मुकेश कहते हैं, कभी भी नहीं, कास्टिंग मेरा पहला प्यार है और जिंदगी भर वो कायम रहेगा. मैं डायरेक्शन करता रहूंगा लेकिन कास्टिंग कभी नहीं छोड़ सकता. फिलहाल की बात करें, तो मैं कास्टिंग ही कर रहा हूं. लॉकडाउन की वजह से काम थोड़ा स्लो है लेकिन कर यही रहा हूं. अपने आगामी डायरेक्टोरियल प्रॉजेक्ट पर बात करते हुए मुकेश कहते हैं कि अभी तक कुछ सोचा नहीं है लेकिन जैसे ही कुछ प्लान करता हूं, तो शेयर करूंगा.
ये भी पढ़े