Advertisement

डायरेक्शन करता रहूंगा लेकिन कास्टिंग कभी नहीं छोड़ सकता, बोले मुकेश छाबड़ा

मुकेश छाबड़ा अब इंडस्ट्री का कास्टिंग छाबड़ा बन चुके हैं. मुकेश ने यह मुकाम अपनी 25 साल की मेहनत के बाद बनाया है. पिछले साल मुकेश ने डायरेक्ट के रूप में अपना डेब्यू भी कर लिया है. उनकी फिल्म दिल बेचारा काफी चर्चा में भी रही. अपने जन्मदिन के मौके पर मुकेश ने बताया कि वे इस साल सुशांत की मौत और आज कोरोना की कहर की वजह से सेलिब्रेशन के मूड में बिलकुल भी नहीं हैं.

Mukesh Chabbra Mukesh Chabbra
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

मुझे सक्सेफुल बनाने में बहुत से मेकर्स का हाथ 

Advertisement

अपनी जर्नी पर मुकेश कहते हैं, मैं उन तमाम लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे प्रफेशन को तवज्जो दी, रिस्पेक्ट दिया और कास्टिंग को एक प्रोफेशन समझा. उनकी वजह से यह मुकाम हासिल कर पाया हूं. इस जर्नी में हर उन डायरेक्टर्स का नाम लूंगा, जिन्होंने मुझे मौका दिया है. मेरे इस सक्सेस में उनका भरपूर योगदान रहा है.क्योंकि पहले इस प्रफेशन को लोग सीरियसली नहीं लिया करते थे. बता दें, मुकेश ने पिछले साल ही बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था. मुकेश की पहली फिल्म दिल बेचारा थी. जिसमें उन्होंने अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को बतौर लीड लिया था. 

 

कास्टिंग है मेरा पहला प्यार 
डायरेक्शन में कदम रख चुके मुकेश से जब पूछा गया कि क्या वे कास्टिंग छोड़कर पूरी तरह डायरेक्शन में डूबने का प्लान कर रहे हैं. जवाब में मुकेश कहते हैं, कभी भी नहीं, कास्टिंग मेरा पहला प्यार है और जिंदगी भर वो कायम रहेगा. मैं डायरेक्शन करता रहूंगा लेकिन कास्टिंग कभी नहीं छोड़ सकता. फिलहाल की बात करें, तो मैं कास्टिंग ही कर रहा हूं. लॉकडाउन की वजह से काम थोड़ा स्लो है लेकिन कर यही रहा हूं. अपने आगामी डायरेक्टोरियल प्रॉजेक्ट पर बात करते हुए मुकेश कहते हैं कि अभी तक कुछ सोचा नहीं है लेकिन जैसे ही कुछ प्लान करता हूं, तो शेयर करूंगा. 

Advertisement

ये भी पढ़े

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement