Advertisement

रणवीर सिंह से क्यों चिढ़ गए 'शक्तिमान' मुकेश खन्ना, एक्ट्रेस वैष्णवी ने खोला राज

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने कहा कि फिल्म 'शक्तिमान' बीते कई सालों से बन रही है. उनसे पूछा गया कि 2016-17 में मुकेश खन्ना ने ऐलान किया था कि शक्तिमान वापस आ रहा है. फिर इसमें रणवीर सिंह के होने की बात कही गई थी. आगे क्या हुआ. वैष्णवी ने बताया कि मुकेश को रणवीर पसंद नहीं हैं.

मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह मुकेश खन्ना, रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

भारतीय टीवी के पहले सुपरहीरो शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म सालों से चर्चा में है. 1997 में आए टीवी शो 'शक्तिमान' में गंगाधर और उसके एक्शन अवतार शक्तिमान का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था. इसके बाद कुछ सालों पहले ऐलान किया गया था कि शक्तिमान पर मूवी बनाने की तैयारी हो रही है. इसमें मेकर्स ने सोनी पिक्चर्स से हाथ मिलाया था. कहा गया था कि एक्टर रणवीर सिंह इसमें सुपरहीरो शक्तिमान का रोल निभा सकते हैं. हालांकि अभी तक ये बात कन्फर्म नहीं हो पाई है. अब एक्ट्रेस वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने इसे लेकर बात की है.

Advertisement

शक्तिमान में रणवीर के काम पर बोलीं वैष्णवी

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने कहा कि फिल्म 'शक्तिमान' बीते कई सालों से बन रही है. उनसे पूछा गया कि 2016-17 में मुकेश खन्ना ने ऐलान किया था कि शक्तिमान वापस आ रहा है. बहुत बड़े लेवल पर बनेगा. सोनी के साथ एक प्रोजेक्ट शुरू हुआ. फिर इसमें रणवीर सिंह के होने की बात कही गई थी.

इसपर वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने कहा, '2016-17 की बात ही मैं कर रही हूं मुझे शक्तिमान के लिए बुलाया गया था. और फिर वो प्रोजेक्ट फिल्म में चला गया. वो फिल्म भी बहुत वक्त से मेकिंग में चल रही है. रणवीर सिंह का ये था, उनके साथ काफी मीटिंग्स भी हुई है. न्यूज में भी ये बात आई हुई है तो किसी से छुपी नहीं है. उनका (मुकेश खन्ना) ये है कि नहीं, उन्हें नहीं लगता कि रणवीर सिंह इस रोल के लिए फिट हैं. उनको ये लगता है कि शक्तिमान जो है उसका पर्सनल कैरेक्टर भी उनके ऑनस्क्रीन कैरेक्टर को रिफ्लेक्ट करना चाहिए. ऐसा उनका मानना है.'

Advertisement

वैष्णवी ने आगे कहा, 'और एक तरह से मैं आपको बताऊं, मैं किसी की साइड नहीं ले रही... मुझे रणवीर सिंह पसंद हैं, मैं उनकी फैन हूं. उनकी एक्टिंग बढ़िया है और वो किसी भी रोल में फिट हो जाते हैं. वो मेरे फेवरेट एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन मैं जो कहना चाहती हूं वो ये है कि मुकेश जी का पॉइंट ऑफ व्यू क्या है इस चीज में, वो ये है कि आजकल बहुत बारीक रेखा रह गई है सोशल मीडिया, पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच में. तो आप वही हैं जो आप रिफ्लेक्ट करते हैं और ये सब चीजें आपकी पर्सनैलिटी पर रिफ्लेक्ट करती हैं. तो वो (मुकेश खन्ना) ये कहना चाहते हैं कि कोई ऐसा हो जैसे वो थे. वो पितामा भीष्म थे, फिर उन्होंने शक्तिमान में ट्रांजिशन किया.'

रणवीर से मिले थे मुकेश खन्ना

मई 2024 में मुकेश खन्ना ने फिल्म 'शक्तिमान' में काम को लेकर रणवीर सिंह से मुलाकात भी की थी. मुलाकात के बाद सीनियर एक्टर ने रणवीर की तारीफ भी की. हालांकि अगले ही दिन उन्होंने ऐलान कर दिया था कि रणवीर सिंह को सुपरहीरो के रोल के लिए उन्होंने फाइनल नहीं किया है. मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह से मुलाकात और उनके 'शक्तिमान' फिल्म में काम को लेकर बताया था. 

Advertisement

वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा था, 'रणवीर सिंह मुझसे मिलने आए. मेरे इस वीडियो को शेयर करने के दो-तीन घंटों के अंदर ही पूरे न्यूज चैनल्स में वीडियो आनी शुरू हो गया कि रणवीर सिंह मुकेश जी को मनाने आए. मुकेश जी ने कहा कि रणवीर सिंह बहुत ही डाइनैमिक पर्सनैलिटी के हैं और इंडस्ट्री में उनके ज्यादा एनर्जी वाला एक्टर और कोई नहीं है. मैं आपको बता दूं कि मैंने ये सब कहा है. लेकिन मैंने कहीं भी ये नहीं कहा कि वो शक्तिमान का रोल करने जा रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखें.'

मुकेश खन्ना ने किया था रणवीर का विरोध 

साल 2022 में सोनी पिक्चर्स ने एक वीडियो के जरिए फिल्म 'शक्तिमान' की अनाउंसमेंट की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक मेगा बजट फिल्म होगी, जिसे 200-300 करोड़ के बजट में तैयार किया जाएगा. माना जा रहा था कि रणवीर सिंह इस फिल्म में सुपरहीरो शक्तिमान का रोल निभाएंगे. हालांकि इस साल मार्च में मुकेश खन्ना ने रणवीर के शक्तिमान बनने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि रणवीर स्टार पावर के बावजूद भी कभी शक्तिमान नहीं बन सकते. उन्होंने रणवीर के न्यूड फोटोशूट का विरोध जताते हुए इसे बचकाना भी बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement