Advertisement

मुकेश खन्ना ने किया रवि किशन को सपोर्ट, कहा- सच हमेशा कड़वा होता है

मुकेश खन्ना ने कहा कि ये इंडस्ट्री सालों से चली आ रही है. अगर रवि किशन जैसे इंसान कहते हैं कि इंडस्ट्री में ड्रग्स चलता है और उसके बाद कोई कहता है कि जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो, तो ये स्टेटमेंट बेहद खराब है.

मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

संसद में ड्रग्स एंगल का मामला उठने के बाद बॉलीवुड में घमासान मचा हुआ है. दरअसल लोकसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था कि बॉलीवुड में फैले ड्रग कल्चर पर केंद्र सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए. इसके बाद सपा सांसद जया बच्चन ने भी कहा था कि दोषियों पर एक्शन लिया जाना चाहिए लेकिन पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदनाम नहीं करना चाहिए. जया बच्चन ने कहा था कि लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.

Advertisement

जया बच्चन को बॉलीवुड के कई सितारों का सपोर्ट मिला था वहीं रवि किशन को भी जया प्रदा सपोर्ट कर चुकी हैं. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने तो ये तक कह दिया था कि रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में भी बोलना चाहिए जिसने पिछले तीन दशक से वहां के युवाओं में अश्लीलता का जहर घोला है. अब इस मामले में सीरियल शक्तिमान से लोकप्रियता हासिल कर चुके एक्टर मुकेश खन्ना का बयान आया है.

इंडस्ट्री में हर कोई करता है कड़ी मेहनत: मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने कहा कि सभी को इंडस्ट्री में काम करने का अधिकार है और ये इंडस्ट्री किसी की जागीर नहीं है. ये इंडस्ट्री सालों से चली आ रही है. अगर रवि किशन जैसे इंसान कहते हैं कि इंडस्ट्री में ड्रग्स चलता है और उसके बाद कोई कहता है कि जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो, तो ये स्टेटमेंट बेहद खराब है. आपको इस पर टिप्पणी करनी चाहिए कि वे गलत हैं या सही हैं. आपने हमें खाना नहीं दिया है. हर कोई इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करता है. 

Advertisement

मुकेश ने कहा कि सच हमेशा कड़वा होता है. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में कुछ लोग ऐसे हैं जो ड्रग्स करते हैं और ये एक अपराध है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर एक्शन लिया जाना चाहिए और इंडस्ट्री को सैनिटाइजेशन की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement