Advertisement

एक्टर्स कर रहे पान मसाला एड, देखकर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- पैसा फेंक तमाशा देख

मुकेश खन्ना ने पोस्ट में लिखा- क्या विज्ञापन की दुनिया, चकाचौंध की दुनिया बनती जा रही है. पैसों की दुनिया बनकर रह गई है? यहां तो पैसा फेंक तमाशा देख काम हो रहा है. यही इसका आधार बन गया है.

मुकेश खन्ना मुकेश खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

एक्टर मुकेश कन्ना जब भी किसी मामले में अपनी राय रखते हैं तो खुलकर रखना पसंद करते हैं. आजकल कई एक्टर्स पान मसाला एड कर रहे हैं, मुकेश को उनका ये करना कुछ रास नहीं आ रहा. एक्टर ने एक्टर्स पर निशाना साधते हुए अपनी राय रखी है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा है कि हर कोई सिर्फ पैसों के लिए काम कर रहा है. फिर वो चाहे बड़ा स्टार हो या सपोर्टिंग रोल एक्टर. 

Advertisement

मुकेश की पोस्ट हो रही वायरल
मुकेश खन्ना ने पोस्ट में लिखा- क्या विज्ञापन की दुनिया, चकाचौंध की दुनिया बनती जा रही है. पैसों की दुनिया बनकर रह गई है? यहां तो पैसा फेंक तमाशा देख काम हो रहा है. यही इसका आधार बन गया है. पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो. क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही अब रह गया है??

"उनका ज़मीर,उनका दायित्व समाज के प्रति, युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है. किसी भी चीज, किसी भी प्रोडक्ट के बारे में वो अच्छा बोल रहा है, फिर वो स्वास्थ्य के लिए चाहे कितनी बुरी क्यों न हो. ये सब करना उनका धर्म बन गया है. क्योंकि उन्हें इस काम के लिए पैसा मिल रहा है!! पैसा पैसा पैसा!!! कितना कमाओगे पैसा!! इसके बावजूद कि ये आपके पास ज़रूरत से ज्यादा भी है."

Advertisement

"जी हां मैं बड़े-बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं. एड बनाने वाले मदारी बन गए हैं ये सारे. कलाकार उनकी डुग-डुगी पर बंदर नाच दिखा रहे हैं. फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों न हो, जंगली रमी क्यों न हो, गुटखा-शराब क्यों न हो. बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे कुछ भी बोले चले जा रहे हैं ये लोग! क्यों? क्योंकि इसके लिए उन्हें बड़ी-बड़ी रकम दी जा रही हैं. उनकी फीस के नाम पर."

"समाज, युवा वर्ग, सेहत, लोगों के दिमाग पर उसका कितना बुरा असर पड़ रहा है ये कोई नहीं सोचता. न सरकार, न पुलिस, न सोशल मीडिया चलाने वाले अनेकों प्लेटफार्म. कब रुकेगी ये गंदगी?? उससे बड़ी बात कौन रोकेगा ये गंदगी????"

बता दें कि मुकेश खन्ना आजकल तो स्क्रीन से दूर हैं, पर ये यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों से और अपने फैन्स से कनेक्टेड रहते हैं. यूट्यूब के जरिए ये पैसा कमा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement