Advertisement

Kapil Sharma पर भड़के Mukesh Khanna, कॉमेडी शो में 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन रोकने से नाराज

एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स का सपोर्ट किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल तो उठाए ही हैं. साथ ही कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी निशाने पर लिया है. मुकेश खन्ना आज तक कपिल शर्मा के शो पर नहीं गए हैं. वे खुलेआम कपिल के शो की आलोचना कर चुके हैं.

मुकेश खन्ना-कपिल शर्मा मुकेश खन्ना-कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST
  • द कश्मीर फाइल्स की बंपर कमाई
  • मुकेश खन्ना ने किया सपोर्ट

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म की खूब सराहना की जा रही है. हर तरफ से तारीफें बटोर रही इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड की चुप्पी पर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं. दूसरी तरफ कपिल शर्मा को 'द कश्मीर फाइल्स' को अपने शो में प्रमोट ना करने पर ट्रोल किया जा रहा है.

एक्टर मुकेश खन्ना ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स का सपोर्ट किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल तो उठाए ही है. साथ ही कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी निशाने पर लिया है.

Advertisement

मुकेश खन्ना का कपिल शर्मा पर हमला

मुकेश खन्ना ने कहा- एक मेकर को ऐसी फिल्म बनानी पड़ती है जिस पर बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई है. कई बड़े-बड़े लोग प्रमोशन नहीं करने दे रहे हैं. मुझे हैरानी है उन बड़े बड़े सो कॉल्ड लोगों पर जो अपने शो में प्रमोट करते हैं फिल्मों को. वो उन्हें नहीं करने दिया जा रहा है. ये मुझे अंदर की बात बताई गई है. विवेक अग्निहोत्री ने ये खुद भी कहा है. पूरे हिंदुस्तान में इस फिल्म को टैक्स फ्री करिए, इसे प्रमोट करिए.  

The Kashmir Files पर बोलीं यामी गौतम- जानती हूं कश्मीरी पंडित से शादी करने का ....
 

अगर ये बड़े बड़े प्रमोटर्स फिल्म को प्रमोट नहीं करते तो इस फिल्म को पब्लिक प्रमोट करेगी. हमारी इंडस्ट्री में लोग पता नहीं क्यों खुद को भारत से अलग साबित करते हैं. अगर ये भारतवासियों का दुख आपको समझ नहीं आ रहा तो आप हमारे देश के वासी नहीं हैं. मालूम हो, मुकेश खन्ना आज तक कपिल शर्मा के शो पर नहीं गए हैं. वे खुलेआम कपिल के शो की आलोचना कर चुके हैं.

Advertisement

The Kashmir Files: क्यों कप‍िल शर्मा से नाराज हुए अनुपम खेर? 'आधे सच' से विवेक अग्निहोत्री ने उठाया पर्दा
 

मुकेश खन्ना को कैसी लगी फिल्म?

द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद मुकेश खन्ना बोले- मैं फिल्म देखते वक्त फ्रेम से अपनी आंखें नहीं हटा सका. इतनी इंप्रेसिंग फिल्म है. सबकी परफॉर्मेंस उम्दा है. मैं डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ करूंगा जिन्होंने 30 साल पुराना सत्य लोगों के सामने रखा.

''ये सच 30 सालों से क्यों छुपाया गया. मैं ये जानता हूं. मेरी फैमिली में भी ये हुआ है. लेकिन कॉमन मैन को ये कौन समझाएगा. क्यों कोई शख्स एक घर के कमरे से दूसरे कमरे में जा रहा और उसे शरणार्थी कहा जा रहा. हिंदुस्तान में कश्मीर जैसी खूबसूरत जगह नहीं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement