
एक्टर मुकेश ऋषि आजकल फिल्म इंडस्ट्री से गायब नजर आ रहे हैं. मुकेश, फिल्म 'सरफरोश' में अपने किरदार पुलिस इंस्पेक्टर सलीम के लिए जाने जाते हैं. आमिर कान की ये फिल्म अपने समय में काफी हिट हुई थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश ने बताया कि 'सरफरोश' फिल्म उनके अबतक के करियर की सबसे यादगार फिल्म रही है.
मुकेश ने सुनाया किस्सा
फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए मुकेश ने कहा- जब फिल्म रिलीज हुई तो मैं अपने घर जम्मू चला गया था. मुझे माता वैष्णो देवी के भी दर्शन करने थे. तो सोचा चला जाता हूं. सोचा था कि इस फिल्म के बाद मेरे पास बहुत सारे ऑफर्स आएंगे. जब दर्शन के लिए गया तो मुझे आमिर कान ने कॉल की होगी, लेकिन नेटवर्क की समस्या होने के चलते वो मेरे पास आई नहीं. बाद में मुझे बताया गया कि आमिर खान मुझे कॉल करने की कोसिश कर रहे थे, लेकिन फोन मिला नहीं.
Radio Nasha संग बातचीत में मुकेश ऋषि ने कहा- मैंने दर्शन करके आमिर खान को कॉल की. आमिर ने कहा- कहां हो तुम? मैंने कहा- मैं तो जम्मू में हूं. आमिर ने कहा- तुम्हें यहां मुंबई में होना चाहिए था. मैं उस समय समझ नहीं पाया, बाद में जाकर मुझे रियलाइज हुआ कि आमिर ने ठीक ही कहा था. पर उस समय मेरे अंदर बिजनेस की या फिल्मों की कोई सेंस नहीं थी.
मुकेश ने बताया कि फिल्म की रिलीज और सक्सेस के बाद आमिर खान ने अपने घर पर पार्टी रखी थी, जहां उन्हें भी बुलाया गया था. उस समय मुकेश को मौका मिला कई इंडस्ट्री के लोगों से मिलने का. मुकेश ने सोचा कि अब उनके पास काम आना शुरू हो जाएगा. इतने लोगों से वो मिले हैं, कोी तो उन्हें काम जरूर देगा. फिल्म इंडस्ट्री में रहकर अगर आप पार्टीज अटेंड करते हैं तो इससे आपको और आपके करियर को काफी फायदा मिलता है.
मुकेश ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में तो नहीं, पर हां, 'सरफरोश' के बाद मेरी करियर को एक पुश मिला. हिंदी नहीं, पर साउथ फिल्मों से मुझे काफी ऑफर्स आने लगे थे. ज्यादातर वो निगेटिव रोल्स थे. मेरे लिए ये बात शॉकिंग और सरप्राइजिंग इसलिए थी, क्योंकि मैंने आमिर की फिल्म में एक अच्छे इंसान का रोल अदा किया था. लेकिन मेरे पास ऑफर्स आ रहे थे विलेन के रोल के लिए. मैंने अपने करियर में काफी रोल अदा किए हैं, लेकिन 'सरफरोश' से जो मुझे इज्जत मिली, उसको मैं आज भी याद करता हूं.