
मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान हुआ. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के लगभग हर सेलेब्रिटी ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. दिन खत्म होते होते पोलिंग बूथ से कई शानदार पल भी देखने को मिले. सलमान खान और रणबीर कपूर ने भी वोट डाला. उनके वीडियोज वायरल हुए तो सोशल मीडिया यूजर्स फिदा नजर आए. वहीं एकता कपूर का पिता जितेंद्र संग स्पेशल मोमेंट देखने को मिला.
सलमान का स्वैग
दिन बीतते सलमान खान भी अपना पसंदीदा पार्टी को वोट डालने पहुंचे. हाल ही में उनके घर पर फायरिंग हुई थी, उन्हें धमकी मिली थी. बावजूद इसके एक्टर घर पर नहीं रुके. वो अपने बॉडीगार्ड्स और मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी के बीच वोट डालने आए. इतना ही नहीं सलमान ने फैंस से भी मुलाकात की. व्हीलचेयर पर बैठी एक बुजुर्ग महिला से एक्टर ने हाथ मिलाया और दुआ सलाम कर आगे बढ़े. एक्टर का स्वैग देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर उन्हें 'रियल टाइगर' बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने लिखा- एंट्री हो या एग्जिट, ऐसी हो लोग मुढ़ मुढ़ कर देखें.
रणबीर के संस्कार
रणबीर कपूर ने भी वोट डाला और पैपराजी को पोज भी दिया. पोलिंग बूथ पर उनकी मुलाकात वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा से हुई, साथ में एक्टर दामाद शरमन जोशी भी मौजूद रहे. रणबीर ने प्रेम चोपड़ा के साथ ना सिर्फ फोटोज क्लिक करवाईं, बल्कि उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद वो शरमन से मिले और हालचाल लिया. रणबीर का ये जेस्चर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- संस्कार इसे ही कहते हैं. वहीं कुछ ने लिखा- सीनियर एक्टर्स की इज्जत करनी चाहिए. रणबीर ने दिल जीत लिया.
पिता-बेटी का प्यार
सलमान-रणबीर के अलावा एक और वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. वो है एक्ता कपूर और जितेंद्र का. पिता बेटी के प्यार को दिखाता ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. जितेंद्र और एकता वोट डालने के बाद अपनी अपनी कार से अपने काम पर निकले. लेकिन जाने से पहले पापा जितेंद्र बेटी एकता को को गले लगाकर प्यार भरी किस्सी देना नहीं भूले. कैमरा पर ये सीन भी रिकॉर्ड हुआ तो यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया.
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा, ऋतिक रोशन हर किसी ने अपने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला.