Advertisement

ड्रग केस में Aryan Khan पर NDPC की कई धाराएं लगीं, सामने आई NCB की अरेस्ट रिपोर्ट

एनसीबी की अरेस्ट रिपोर्ट में आर्यन खान पर लगी धाराओं का खुलासा हुआ है. आर्यन ने कहा था कि उन्होंने क्रूज पर आने के लिए कोई पैसे नहीं लिये थे और वह मेहमान के रूप में इस क्रूज पार्टी में शामिल हुए थे.  

आर्यन खान आर्यन खान
मुनीष पांडे/तनसीम हैदर
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST
  • आर्यन खान को एनसीबी ने किया अरेस्ट
  • सामने आई आर्यन की अरेस्ट रिपोर्ट
  • शाहरुख खान के बेटे हैं आर्यन खान

मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की छापेमारी के बाद आर्यन खान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ लिया था. घंटों तक आर्यन से पूछताछ हुई और फिर उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. आर्यन खान पर एनडीपीसी की कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. ऐसे में एनसीबी की अरेस्ट रिपोर्ट की डिटेल्स सामने आई है. 

Advertisement

आर्यन खान पर कई धाराएं लगीं

एनसीबी की अरेस्ट रिपोर्ट में आर्यन खान पर लगी धाराओं का खुलासा हुआ है. साथ ही शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पास से पैसे और ड्रग्स बरामद हुए हैं. हालांकि बाद में कोर्ट में एनसीबी ने साफ किया कि आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई है. इससे पहले आर्यन ने कहा था कि उन्होंने क्रूज पर आने के लिए कोई पैसे नहीं लिये थे और वह मेहमान के रूप में इस क्रूज पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं आर्यन ने माना था कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है, लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्होंने कोई ड्रग्स नहीं बेचे. 

अरेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान पर ड्रग्स का सेवन करने के साथ-साथ ड्रग्स खरीदने और बेचने के आरोप लगे हैं. एनसीबी की शुरुआती अरेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान को शनिवार दोपहर 2 बजे गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 1 लाख 33 हजार रुपये बरामद हुए हैं. साथ ही 21 ग्राम चरस, 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकीन, और 21 एमडीएमएस की गोलियां भी आर्यन खान के पास से बरामद हुई हैं. हालांकि बाद में एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद होने की बात से इनकार किया है.  

Advertisement
आर्यन खान की अरेस्ट रिपोर्ट

Mumbai Cruise Drugs Party: कौन हैं आर्यन खान के दोस्त Arbaaz Merchantt? सुहाना खान करती हैं फॉलो

इन धाराओं के तहत हुए गिरफ्तार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी के मुंबई दफ्तर के जोनल अधकारी विश्व विजय सिंह ने गिरफ्तार किया था. आर्यन खान पर एनडीपीसी एक्ट 1985 की धारा 8 सी, 20 बी, 27 35 आदि लगाई गई हैं. आर्यन पर ड्रग्स का सेवन करने सहित उसे खरीदने और बेचने आरोप लगा है और इसीलिए उनकी गिरफ्तारी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन को इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल, ग्रीन डेट मुंबई से एनसीबी ने हिरासत में लिया था. 

'आर्यन ड्रग्स ले सकता है-सेक्स कर सकता है', बेटे को खुली छूट देते Shah Rukh Khan का पुराना वीडियो वायरल

इस अरेस्ट रिपोर्ट की डिटेल सामने आने के बाद माना जा रहा है कि आर्यन की मुश्किल बढ़ सकती हैं, क्योंकि उन्होंने कहा था कि उन्होंने कोई पैसे क्रूज पर नहीं लिये और ना ही कोई ड्रग खरीदे या बेचे हैं. शाहरुख खान के बेटे होने की वजह से यह एक हाई प्रोफाइल केस है, जिसपर देशभर की नजर है. 23 साल के आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा नाम के लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. आर्यन खान का केस मुंबई के कील कोर्ट में वकील सतीश मानेशिंदे लड़ेंगे, जिन्होंने पहले एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के केस को लड़ा था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement