Advertisement

पुष्पा, वी हेट रूल ब्रेकर्स, घर पर रहो रे...फिल्मी अंदाज में मुंबई पुलिस ने जनता को समझाया

मुंबई पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई फिल्मी ट्वीट्स किए गए हैं. इन ट्वीट्स के जरिए शहर के लोगों को मार्क पहनने, हाथों को धोने और सैनिटाइज करने और तो और नियमों को पालन करने का सन्देश भी दिया है. ट्विटर पर बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की फोटो को मुंबई पुलिस के हैंडल से शेयर किया गया है.

राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर
aajtak.in
  • मुंबई ,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को फनी और फिल्मी ट्वीट्स करने के लिए जाना जाता है. मुंबई पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए जाने वाले ट्वीट्स अक्सर फनी होते हैं और मजाक-मजाक में ही सही लेकर पुलिस डिपार्टमेंट नागरिकों का हौसला बढ़ाने से लेकर उन्हें जागरूक करने का काम करता रहता है. अब कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की बात जब आई तो मुंबई पुलिस एक बार फिर अपने फनी अंदाज में आ गई है. 

Advertisement

मुंबई पुलिस ने शेयर किए फनी मीम

मुंबई पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई फिल्मी ट्वीट्स किए गए हैं. इन ट्वीट्स के जरिए शहर के लोगों को मार्क पहनने, हाथों को धोने और सैनिटाइज करने और तो और नियमों को पालन करने का सन्देश भी दिया है. ट्विटर पर बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की फोटो को मुंबई पुलिस के हैंडल से शेयर किया गया है. इस फोटो में लिखा है - 'राजेश' अपना 'खन्ना' घर पर आर्डर करो. वहीं काजोल की एक फोटो शेयर की गई, जिसमें लिखा है- आप हमें 'काजोल (बहलाना)' नहीं कर सकते कि चॉकलेट एसेंशियल सामान में आती है. वहीं अमिताभ बच्चन की एक फोटो शेयर की गई है जिसमें लिखा है- मास्क को नाक के नीचे करना 'Big-B' lunder है. 

इसके साथ ही ट्वीट्स में मैसेज भी लिखे गए हैं. राजेश खन्ना वाले ट्वीट में कैप्शन लिखा गया- पुष्पा, वी हेट रूल ब्रेकर्स रे. घर पर रहो रे. वहीं काजोल वाली फोटो में लिखा गया- चीटर, चीटर, चीटर तुम यही हो. मेरे साथ में सैनिटाइजर है, राज. सैनिटाइज किया तो डरना क्या.' वहीं अमिताभ बच्चन वाले फोटो के साथ कैप्शन लिखा गया- ऐसे मास्क पहनना भी कोई मास्क पहनना है 'लल्लू'. 

Advertisement

मशहूर सिंगर को सगाई टूटने पर हुआ अपने जेंडर का एहसास, किया चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि यह ट्वीट वायरल हो रहे हैं और सभी को खूब पसंद आ रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने फनी मीम वाले ट्वीट्स को शेयर किया हो. इससे पहले वह बाहुबली को मास्क पहना चुके हैं. साथ ही शाहरुख खान की फिल्म के फोटो को भी उन्होंने मास्क पहनाया था. बता दें कि मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को सात से आठ हैट मीडिया की टीम के लोग चलाते हैं. हैट मीडिया को पूर्व पत्रकार संचिका पांडे चलाती हैं. मुंबई पुलिस के कुछ अफसर भी इस टीम में शामिल हैं जो साथ मिलकर काम करती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement